ETV Bharat / state

MLA हॉस्टल में शराब का सेवन किया तो भविष्य में नहीं मिलेगा कमरा- ज्ञान चंद गुप्ता - विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

पानीपत शहरी हलके से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में हरियाणा एमएलए हॉस्टल परिसर में आगजनी (fire in bjp mla pramod vij car) पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है. उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

gyan chand gupta
gyan chand gupta
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:28 PM IST

चंडीगढ़: विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में हरियाणा एमएलए हॉस्टल परिसर (haryana MLA hostel) में आगजनी पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (gyan chand gupta) ने कड़ा संज्ञान लिया है. एमएलए हॉस्टल में आने वाले विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस अध्यक्ष ने सोमवार को हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन का ब्योरा रखा जाए. इसके लिए दोनों रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस का स्टाफ तैनात किया जाएगा. एमएलए हॉस्टल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए यहां मैटल डिडेक्टर भी स्थापित होगा. परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सभी विधायकों को पत्र भी लिखा जा रहा है.

fire in bjp mla pramod vij car
बीजेपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में लगाई गई थी आग

ये भी पढ़ें- BJP विधायक प्रमोद विज की गाड़ी फूंकी, स्पीकर ने जतायी नाराजगी

पत्र में विधायकों से अपील की जा रही है कि वे अपने स्टाफ का विशेष ध्यान रखें और कोई भी ऐसा कार्य न होने दें, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि विधायकों का स्टाफ व उनके माध्यम से यहां आने वाले सभी लोगों को एमएलए हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्टाफ या अन्य व्यक्ति ने एमएलए हॉस्टल परिसर में शराब इत्यादि का सेवन किया तो उसे भविष्य में यहां कमरा नहीं दिया जाएगा.

एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों पर हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एमएलए हॉस्टल और साथ लगते फ्लैट्स में विधायकों को नियमित रूप से आना-जाना होता है इसलिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जा सकती. जब एयरपोर्ट जैसी जगहों पर प्रत्येक नागरिक की चेकिंग की जा सकती है तो एमएलए हॉस्टल परिसर में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि विधायक प्रमोद विज की गाड़ी से आगजनी की घटना निंदनीय है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शरारती तत्वों ने बोर्ड पर बदल दिया भीम राव अंबेडर पार्क का नाम, गांव में तनाव का माहौल

विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है. बैठक में हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रावल, एडीजीपी (सीआईडी) आलोक मित्तल, आईजी सौरभ सिंह, चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल, पंजाब पुलिस के डीएसपी सुरक्षा सर्बजीत सिंह, सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट एसपी सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बीती 29 दिसंबर की रात को पानीपत शहर से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी में अज्ञात युवक ने आग (fire in bjp mla pramod vij car) लगा दी थी. विधायक की कार एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. गनीमत रही कि कार में या उसके आस-पास कोई मौजूद नहीं था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में हरियाणा एमएलए हॉस्टल परिसर (haryana MLA hostel) में आगजनी पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (gyan chand gupta) ने कड़ा संज्ञान लिया है. एमएलए हॉस्टल में आने वाले विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस अध्यक्ष ने सोमवार को हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन का ब्योरा रखा जाए. इसके लिए दोनों रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस का स्टाफ तैनात किया जाएगा. एमएलए हॉस्टल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए यहां मैटल डिडेक्टर भी स्थापित होगा. परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सभी विधायकों को पत्र भी लिखा जा रहा है.

fire in bjp mla pramod vij car
बीजेपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में लगाई गई थी आग

ये भी पढ़ें- BJP विधायक प्रमोद विज की गाड़ी फूंकी, स्पीकर ने जतायी नाराजगी

पत्र में विधायकों से अपील की जा रही है कि वे अपने स्टाफ का विशेष ध्यान रखें और कोई भी ऐसा कार्य न होने दें, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि विधायकों का स्टाफ व उनके माध्यम से यहां आने वाले सभी लोगों को एमएलए हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्टाफ या अन्य व्यक्ति ने एमएलए हॉस्टल परिसर में शराब इत्यादि का सेवन किया तो उसे भविष्य में यहां कमरा नहीं दिया जाएगा.

एमएलए हॉस्टल के दोनों रास्तों पर हाई डेंसिटी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एमएलए हॉस्टल और साथ लगते फ्लैट्स में विधायकों को नियमित रूप से आना-जाना होता है इसलिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जा सकती. जब एयरपोर्ट जैसी जगहों पर प्रत्येक नागरिक की चेकिंग की जा सकती है तो एमएलए हॉस्टल परिसर में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि विधायक प्रमोद विज की गाड़ी से आगजनी की घटना निंदनीय है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शरारती तत्वों ने बोर्ड पर बदल दिया भीम राव अंबेडर पार्क का नाम, गांव में तनाव का माहौल

विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है. बैठक में हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रावल, एडीजीपी (सीआईडी) आलोक मित्तल, आईजी सौरभ सिंह, चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल, पंजाब पुलिस के डीएसपी सुरक्षा सर्बजीत सिंह, सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट एसपी सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बीती 29 दिसंबर की रात को पानीपत शहर से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी में अज्ञात युवक ने आग (fire in bjp mla pramod vij car) लगा दी थी. विधायक की कार एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. गनीमत रही कि कार में या उसके आस-पास कोई मौजूद नहीं था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.