ETV Bharat / state

शुक्रवार से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें कौन से अहम बिल होंगे पेश

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक (Business Advisory Committee meeting in Chandigarh) हुई. जिसमें सत्र को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

haryana assembly winter session extended
haryana assembly winter session extended
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पूरा कार्यक्रम (complete program of haryana assembly winter session) बताया. उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को 1 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला हुआ है. पहले हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन चलने वाला था. अब सत्र 21 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर तक चलेगा. यानी अब इसकी अवधि 1 दिन बढ़ा दी (haryana assembly winter session) गई है. उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक उनके पास 170 स्टार्ड और 165 अनस्टार्ड प्रश्न के साथ ही 33 काल अटेंशन मोशन आए है. वहीं 2 अर्जेंटमेंट मोशन के अलावा एक प्राइवेट मेंबर बिल और 6 सरकारी बिल आए है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले ड्रॉ के द्वारा 3 दिन के सदन के हिसाब से प्रश्न निकाले गए थे. क्योंकि अब सदन की कार्यवाही 1 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इसको देखते हुए कल यानी 17 दिसंबर को उससे संबंधित सवालों का दौरा निकाला जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सदन की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को सभी दलों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी.

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन बढ़ा

सदन में ये बिल होंगे पेश

इस बार सदन में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो छह बिल आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट करने की आवश्यकता है. जैसे कि मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है, उसे ठीक करना है. इसी के साथ ही हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021 भी आया है. हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 आया है, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021 है, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 है, द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 आया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है, जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में लगाया गया है. जोकि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने को लेकर है. यानी किरण चौधरी ने अपनी ओर से किसानों के मुद्दे को सदन में उठाया है। हालांकि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अभी इसको लेकर डिस्कशन होना है कि यह सदन में लाया जाएगा या नहीं. यह देखना जरूरी है कि यह टेक्निकली और रूल के मुताबिक है या नहीं.

पेपर लेस नहीं होगा विधानसभा का सत्र

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस बार का विधानसभा सत्र पेपर लेस नहीं हो पाएगा. क्योंकि अभी इसको लेकर तैयारियां पूरी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विधानसभा का सत्र पेपर लेस कराने के लिए अगले बजट सत्र को टारगेट रखा गया है. विधानसभा को पेपर लेस बनाने के लिए दो कमेटियां बनाई गई है. ये कमेटियां अरुणाचल प्रदेश, बिहार और असम की वर्किंग देख कर आई है. जिससे हम पेपर लेस विधानसभा बेहतर ढंग से बना पाए.

ये भी पढ़ें- 4 दिन का होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर से शुरूआत

विधानसभा सुरक्षा को लेकर भी हुई चर्चा

वहीं बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से पहले विधानसभा में सुरक्षा को लेकर भी बैठक (security arrangements in haryana assembly) हुई. सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को विधानसभा आने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और उन्हें सही पैसेज में लिए इसको लेकर चर्चा हुई. इसको लेकर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ के जिलाधिकारी से भी बात हुई है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मांग रखी है कि एक तो विधानसभा में परमानेंट ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया जाए. जब तक विधानसभा सत्र चलता है, तीनों चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की सुरक्षा के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त हो. जिससे सुरक्षा को लेकर तालमेल बना रहे. इसके लिए सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में फैसला लिया गया ताकि मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक आराम से सदन तक पहुंच सके. क्योंकि कुछ धरना प्रदर्शन की सूचना मिली है. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं पिछले सत्र के दौरान भी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में सेंध लगा ली थी. उसकी वजह से भी यह फैसला लिया गया है.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान इस बार भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन (corona protocol in Haryana assembly) किया जायेगा. सदन के अंदर विधायकों की बैठने की व्यवस्था पिछली बार की तरह ही रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि जिन लोगों ने दोनों डोज लिए हैं, वे कार्रवाई में शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए उन्हें 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पूरा कार्यक्रम (complete program of haryana assembly winter session) बताया. उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को 1 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला हुआ है. पहले हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन चलने वाला था. अब सत्र 21 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर तक चलेगा. यानी अब इसकी अवधि 1 दिन बढ़ा दी (haryana assembly winter session) गई है. उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक उनके पास 170 स्टार्ड और 165 अनस्टार्ड प्रश्न के साथ ही 33 काल अटेंशन मोशन आए है. वहीं 2 अर्जेंटमेंट मोशन के अलावा एक प्राइवेट मेंबर बिल और 6 सरकारी बिल आए है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले ड्रॉ के द्वारा 3 दिन के सदन के हिसाब से प्रश्न निकाले गए थे. क्योंकि अब सदन की कार्यवाही 1 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इसको देखते हुए कल यानी 17 दिसंबर को उससे संबंधित सवालों का दौरा निकाला जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सदन की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को सभी दलों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी.

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन बढ़ा

सदन में ये बिल होंगे पेश

इस बार सदन में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो छह बिल आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट करने की आवश्यकता है. जैसे कि मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है, उसे ठीक करना है. इसी के साथ ही हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021 भी आया है. हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 आया है, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021 है, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 है, द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 आया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है, जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में लगाया गया है. जोकि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने को लेकर है. यानी किरण चौधरी ने अपनी ओर से किसानों के मुद्दे को सदन में उठाया है। हालांकि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अभी इसको लेकर डिस्कशन होना है कि यह सदन में लाया जाएगा या नहीं. यह देखना जरूरी है कि यह टेक्निकली और रूल के मुताबिक है या नहीं.

पेपर लेस नहीं होगा विधानसभा का सत्र

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस बार का विधानसभा सत्र पेपर लेस नहीं हो पाएगा. क्योंकि अभी इसको लेकर तैयारियां पूरी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विधानसभा का सत्र पेपर लेस कराने के लिए अगले बजट सत्र को टारगेट रखा गया है. विधानसभा को पेपर लेस बनाने के लिए दो कमेटियां बनाई गई है. ये कमेटियां अरुणाचल प्रदेश, बिहार और असम की वर्किंग देख कर आई है. जिससे हम पेपर लेस विधानसभा बेहतर ढंग से बना पाए.

ये भी पढ़ें- 4 दिन का होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर से शुरूआत

विधानसभा सुरक्षा को लेकर भी हुई चर्चा

वहीं बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से पहले विधानसभा में सुरक्षा को लेकर भी बैठक (security arrangements in haryana assembly) हुई. सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को विधानसभा आने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो और उन्हें सही पैसेज में लिए इसको लेकर चर्चा हुई. इसको लेकर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ के जिलाधिकारी से भी बात हुई है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मांग रखी है कि एक तो विधानसभा में परमानेंट ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया जाए. जब तक विधानसभा सत्र चलता है, तीनों चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की सुरक्षा के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त हो. जिससे सुरक्षा को लेकर तालमेल बना रहे. इसके लिए सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में फैसला लिया गया ताकि मुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायक आराम से सदन तक पहुंच सके. क्योंकि कुछ धरना प्रदर्शन की सूचना मिली है. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं पिछले सत्र के दौरान भी शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में सेंध लगा ली थी. उसकी वजह से भी यह फैसला लिया गया है.

कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान इस बार भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन (corona protocol in Haryana assembly) किया जायेगा. सदन के अंदर विधायकों की बैठने की व्यवस्था पिछली बार की तरह ही रहेगी. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि जिन लोगों ने दोनों डोज लिए हैं, वे कार्रवाई में शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए उन्हें 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.