चंडीगढ़: अंबाला के नारायणगढ़ में बीजेपी रैली के दौरान हुई किसान की मौत का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. किसान भगत सिंह की मृत्यु पर दर्ज मामलों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बयान जारी कर बीजेपी पर औछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने कार्यकर्ता की मौत का फायदा उठा रही है. चढूनी ने कहा किसान को पहले भी कई बार हार्ट अटैक आ चुका है. किसानों पर गलत मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच कर असल दोषियों पर मामला दर्ज करना चाहिए.
इसी के साथ चढूनी ने चेतावनी दी है कि अगर मामले वापस नहीं होते तो आने वाले समय मे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बीजेपी औछी हरकतों पर आ गई है, अपने मरे हुए कार्यकर्ता का भी फायदा उठाने का प्रयास कर रही है. चढूनी ने आगे कहा किसी तरह की कोई धक्का मुक्की और हाथापाई किसान के साथ नहीं हुई है, जिसको लेकर वीडियो भी जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत
बता दें कि नारायणगढ़ में बुधवार को नए कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान एक किसान की जान चली गई थी. भाकियू के कुछ किसान नेताओं के खिलाफ धारा 302 यानी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि भाकियू नेताओं ने किसान के साथ धक्का मुक्की की, जिस वजह से हार्थ अटैक आने के किसान की जान चली गई.