ETV Bharat / state

भगवा रंग पहनकर राम रहीम ने छेड़ा देशभक्ति का राग, यूट्यूब पर मिलियन व्यूज - rape convict Gurmeet Ram Rahim

रेप और हत्या का दोषी राम रहीम इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने नया गाना 'मेरे देश की जवानी...' लॉन्च (Gurmeet Ram Rahim new song) किया है. हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले ही यूट्यूब पर ये गाना लॉन्च हुआ है और महज दो दिन में 72 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

gurmeet ram rahim released video album
गुरमीत राम रहीम ने जारी किया वीडियो एलबम
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 4:31 PM IST

चंडीगढ़: रेप और हत्या का दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है. जेल से बाहर आने के साथ ही राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में है. पैरोल पर जेल से बाहर आने पर राम रहीम ने एक नया वीडियो गाना 'मेरे देश की जवानी...' लॉन्च किया है. राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को दो दिन पहले लॉन्च किया है. इस गाने में राम रहीम का एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि राम रहीम ने इस गाने के माध्यम से देशभक्ति का राग छेड़ा है. इस गाने को राम रहीम ने खुद लिखा है, खुद ही कम्पोज किया है, खुद ही इसे गाया है और इस गाने में राम रहीम ने अभिनय भी किया है. राम रहीम के इस गाने पर महज दो दिन में 7.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 50 हजार से अधिक लोगों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा 103 लाख से अधिक लोगों ने इस गाने को लाइक किया है.

gurmeet ram rahim released video album
नए गाने में राम रहीम का नया अंदाज.

पैरोल पर जेल से बाहर आया है राम रहीम: बता दें कि डेरा सौदा राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. राम रहीम अभी उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रह रहा है. बरनावा आश्रम से राम रहीम ऑनलाइन सत्संग कर अपने अनुयायियों को संबोधित करता है. राम रहीम को चार अलग-अलग ममलें में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वहीं, राम रहीम पिछले 14 महीनों में चौथी बार पैरोल पर जेल से बाहर आया है.

gurmeet ram rahim released video album
राम रहीम का नया अंदाज.

ये भी पढ़ें: राम रहीम का दावा- बड़े लोगों ने मुझे विधायक और सांसद की सीट ऑफर की, मैंने इंकार किया, मानवता की भलाई लक्ष्य

चंडीगढ़: रेप और हत्या का दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है. जेल से बाहर आने के साथ ही राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में है. पैरोल पर जेल से बाहर आने पर राम रहीम ने एक नया वीडियो गाना 'मेरे देश की जवानी...' लॉन्च किया है. राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को दो दिन पहले लॉन्च किया है. इस गाने में राम रहीम का एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि राम रहीम ने इस गाने के माध्यम से देशभक्ति का राग छेड़ा है. इस गाने को राम रहीम ने खुद लिखा है, खुद ही कम्पोज किया है, खुद ही इसे गाया है और इस गाने में राम रहीम ने अभिनय भी किया है. राम रहीम के इस गाने पर महज दो दिन में 7.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 50 हजार से अधिक लोगों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा 103 लाख से अधिक लोगों ने इस गाने को लाइक किया है.

gurmeet ram rahim released video album
नए गाने में राम रहीम का नया अंदाज.

पैरोल पर जेल से बाहर आया है राम रहीम: बता दें कि डेरा सौदा राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. राम रहीम अभी उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रह रहा है. बरनावा आश्रम से राम रहीम ऑनलाइन सत्संग कर अपने अनुयायियों को संबोधित करता है. राम रहीम को चार अलग-अलग ममलें में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वहीं, राम रहीम पिछले 14 महीनों में चौथी बार पैरोल पर जेल से बाहर आया है.

gurmeet ram rahim released video album
राम रहीम का नया अंदाज.

ये भी पढ़ें: राम रहीम का दावा- बड़े लोगों ने मुझे विधायक और सांसद की सीट ऑफर की, मैंने इंकार किया, मानवता की भलाई लक्ष्य

Last Updated : Feb 8, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.