ETV Bharat / state

खनन माफियाओं पर सरकार कसेगी शिकंजा, अब सेटेलाइट से ली जाएगी इमेज - mining in haryana

खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में खनन माफियाओं के रोकथाम के लिए अब सेटेलाइट की मदद ली जाएगी.

खनन माफियाओं पर सरकार कसेगी शिकंजा
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: माइनिंग माफिया पर सरकार कड़ा शिकंजा कसने जा रही है. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सेटेलाइट और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने जानकरी देते हुए बताया कि खनन विभाग ने हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (HSAC) से करार किया है.

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार की सख्ती
इसके तहत हर महीने खनन विभाग को डेटा उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी डेटा के आधार पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब खनन विभाग ने नया नियम शुरू किया है, जिसके तहत अवैध खनन के मामलों में जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन की कुल कीमत का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा.

खनन माफियाओं पर सरकार कसेगी शिकंजा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नशा तस्करों को गृहमंत्री की चेतावनी, बोले- नशे का कारोबार छोड़ो या फिर हरियाणा

'ड्रोन से ली जा रही हैं थ्री डी इमेज'
खनन विभाग ने 2 महीने में अवैध खनन में लगे करीब 200 वाहनों को जब्त किया है. पीके दास ने कहा कि कई बार ऐसा होता था कि माइनिंग साइट में कोई निजी और पंचायती जमीन भी शामिल हो जाती थी. इसलिए अब पंचायती जमीनों के भी रेट तय किए जाएंगे. वहीं ड्रोन बेस थ्री डी इमेज पत्थर के खदान की ली जा रही है.

'ठेकेदारों पर बकाया हैं 500 करोड़ रुपये'
पीके दास ने कहा कि हरियाणा में करीबन 200 माइनिंग साइट्स हैं, जिनमें से करीब 59 साइट्स बंद पड़ी हैं. सरकार ने इन्हें फिर से चालू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि माइनिंग ठेकेदारों पर विभाग का करीबन 500 करोड़ों पर बकाया है. जिसकी भरपाई ठेकेदारों की ओर से दी जाने वाली सिक्योरिटी राशि से कर ली जाएगी.

चंडीगढ़: माइनिंग माफिया पर सरकार कड़ा शिकंजा कसने जा रही है. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सेटेलाइट और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने जानकरी देते हुए बताया कि खनन विभाग ने हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (HSAC) से करार किया है.

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार की सख्ती
इसके तहत हर महीने खनन विभाग को डेटा उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी डेटा के आधार पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब खनन विभाग ने नया नियम शुरू किया है, जिसके तहत अवैध खनन के मामलों में जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन की कुल कीमत का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा.

खनन माफियाओं पर सरकार कसेगी शिकंजा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नशा तस्करों को गृहमंत्री की चेतावनी, बोले- नशे का कारोबार छोड़ो या फिर हरियाणा

'ड्रोन से ली जा रही हैं थ्री डी इमेज'
खनन विभाग ने 2 महीने में अवैध खनन में लगे करीब 200 वाहनों को जब्त किया है. पीके दास ने कहा कि कई बार ऐसा होता था कि माइनिंग साइट में कोई निजी और पंचायती जमीन भी शामिल हो जाती थी. इसलिए अब पंचायती जमीनों के भी रेट तय किए जाएंगे. वहीं ड्रोन बेस थ्री डी इमेज पत्थर के खदान की ली जा रही है.

'ठेकेदारों पर बकाया हैं 500 करोड़ रुपये'
पीके दास ने कहा कि हरियाणा में करीबन 200 माइनिंग साइट्स हैं, जिनमें से करीब 59 साइट्स बंद पड़ी हैं. सरकार ने इन्हें फिर से चालू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि माइनिंग ठेकेदारों पर विभाग का करीबन 500 करोड़ों पर बकाया है. जिसकी भरपाई ठेकेदारों की ओर से दी जाने वाली सिक्योरिटी राशि से कर ली जाएगी.

Intro:खबर फीड रूम में कैप्चर करवा दी गई है।

एंकर -
माइनिंग माफिया पर सरकार कड़ा शिकंजा कसने जा रही है । अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सेटेलाइट और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी इसके इलावा भी कई अहम कदम उठाए जा रहे है । खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने जानकरी देते हुए बताया कि खनन विभाग ने हरसेक (Haryana Space Applications Centre) से करार किया है जिसके तहत हर महीने खनन विभाग को डेटा उपलब्ध करावाया जाएगा । इसी डेटा के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई । वहिं अब खनन विभाग का नया नियम शुरू किया है जिसके तहत अवैध खनन के मामलों में जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन की कुल कीमत का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा । खनन विभाग ने 2 महीने में अवैध खनन में लगे करीब 200 वाहनों को जब्त किया है । पीके दास ने कहा कि कई बार ऐसा होता था कि माइनिंग साइट में कोई निजी और पंचायती जमीन भी शामिल हो जाती थी । अब पंचायती जमीनों के भी रेट तय किए जाएंगे ।
वहिं ड्रोन बेस थ्री डी इमेज पत्थर के खदान की ली जा रही है । Body:वीओ -
विपक्षी पार्टियों की तरफ से अक्सर सरकारों पर अवैध खनन के आरोप लगाए जाते रहे है । हरियाणा में भी खनन माफियाओं ने बड़े स्तर पर पैर पसारे हुए है । लेकिन अब अवैध खनन के मामलों में खनन विभाग ने कई कड़े ओर ठोस कदम अवैध खनन को रोकने के लिए उठाए है । अक्सर अवैध खनन के मामले दर्ज होने के बाद भी कनविक्शन रेट कम रहने के बाद अब विभाग जल्द सभी अधिकारियों की वर्कशॉप लगाने जा रहा है जिसमे लीगल अधिकारी भी शामिल होंगे जिसमे की खनन के दोषीयो के खिलाफ किस तरह से कदम उठाए जाने है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि दोषी बक्शे न जाएं । जिसमें उन्हें माइनिंग संबंधी कोर्ट में की जाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जाएगा । हरियाणा के खनन विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि हरियाणा में हो रही अवैध माइनिंग को रोकने को लेकर सरकार अब तक रुख अपनाने जा रही है । इसके लिए सरकार ने हरियाणा रिमोट सेंसिंग यानी हरसेक हिसार से एक समझौता किया है । जिसके तहत लीज एरिया की समय-समय पर सेटेलाइट के जरिये से तस्वीरें ली जाएंगी और यदि निर्धारित इलाके से बाहर का माइनिंग पाई जाती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी । अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विभाग में माइनिंग गार्ड लगाए गए है । जो दूर दराज के इलाकों में काम करने में सक्षम नही थी । इस लिए विभाग ने हरसेक से समझौता किया है । उन्होंने ने कहा कि पिछले दिनों विभाग ने हरियाणा में अवैध माइनिंग करते हुए 200 गाड़ियों को पकड़ा है। जिसमे जेसीबी मशीन, लॉगर, डंपर और ट्रक आदि शामिल है। विभाग की तरफ से इनके ऊपर इन वाहनों के शोरूम कीमत का 50 फ़ीसदी जुर्माना भी लगाने का प्रावधान किया गया है । अगर गाड़ी नही छुड़वाई जाती तो उसके आधार पर पर्चा दर्ज किया जाएगा । डम्पर , जेसीबी ट्रेक्टर ट्रॉली है पैसा भरने पर ले जा सकेंगे । वहिं ड्रोन बेस थ्री डी इमेज पत्थर के खदान की ली जा रही है । पीके दास ने कहा कि कई बार ऐसा होता था कि माइनिंग साइट में कोई निजी और पंचायती जमीन भी शामिल हो जाती थी । अब पंचायती जमीनों के भी रेट तय किए जाएंगे ।

इस समस्या को दूर करने के लिए पंचायती जमीन का एक मार्केट रेट डीसी के माध्यम से क्या करवाया जाएगा और वही रेट निजी क्षेत्र के जमीन पर भी लागू होगा। कई इलाकों में ठेकेदार की ओर से जबरन दूसरों की जमीनों पर माइनिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग ने एक स्टैंडिंग कमेटी बनाई है । जो धरातल पर जाकर हकीकत का पता करेगी । नारायणगढ़ और सोनीपत में इस तरह की शिकायतें विभाग को मिली थी ।
पीके दास ने कहा कि हरियाणा में करीबन 200 माइनिंग साइट्स है । जिनमें से करीब 59 साइट्स बंद पड़ी है । सरकार ने इन्हें फिर से चालू करने का फैसला किया है । 
उन्होंने ने कहा कि माइंनिंग् ठेकेदारों पर विभाग का करीबन 500 करोड़ों पर बकाया है । जिसकी भरपाई ठेकेदारों की ओर से दी जाने वाली सिक्योरिटी राशि से कर ले ले जाती है । यदि इसके बावजूद भी बकाया के लिए नोटिस जारी किए गए है ।
बंद पड़ी करीब 60 खानों को रिटेंडर करने का फैसला किया है । पीके दास ने बताया कि खनन ठेकेदारों पर बकाया करीब 500 करोड़ रुपये की राशि भी जल्द वसूली जाएगी । पीके दास ने जानकरी देते हुए बताया कि खनन विभाग ने हरसेक (Haryana Space Applications Centre) से करार किया है जिसके तहत हर महीने खनन विभाग को डेटा उपलब्ध करावाया जाएगा । इसी डेटा के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई । वहिं अब खनन विभाग का नया नियम शुरू किया है जिसके तहत अवैध खनन के मामलों में जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए वाहन की कुल कीमत का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा । खनन विभाग ने 2 महीने में अवैध खनन में लगे करीब 200 वाहनों को जब्त किया है ।
बाइट - पीके दास , अतरिक्त मुख्यसचिव खनन विभाग Conclusion:गौरतलब है कि अब सरकार खनन को लेकर सख्त नजर आ रही है इसको लेकर अहम कदम उठाए जा रहे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.