चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण (एचजीआरए) का गठन किया है. एचजीआरए का मुख्य कार्य कोरोना के समय में लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करना है. एचजीआरए से उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला में आ रही परेशानियों को दूर किया जाएगा. इसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और आवास क्षेत्रों में बाजार के संबंध में राज्य की भूमिका निश्चित करना है. इसके लिए टास्क ग्रुप बनाए जाएंगे. टास्क ग्रुप के गठन के 3 महीने में अल्पकालिक भावी योजना और 6 महीने में मध्यम अवधि की योजना प्रस्तुत करना जरूरी है.
इन लोगों की दी गई प्रमुख जिम्मेदारियां
- टीसी गुप्ता राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्हें प्रत्येक टास्क ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ सिविल सेवकों की एक टीम सदस्य-सचिव के रूप में सहयोग करेगी.
- भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद खाद्य तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष होंगे.
- उद्योग एवं वाणिज्य के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष मारुति सुजुकि के चेयरमैन आरसी भार्गव होंगे.
- स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य और निकाय सेवाओं के लिए गठित किए गए ग्रुप-दो के लिए जन स्वास्थ्य फांउडोशन, नई दिल्ली के डॉ. केएस रेड्डी को अध्यक्ष बनाया गया है.
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ. वीएम कटोच को सह अध्यक्ष बनाया गया है.
- टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार अशोक जैन होंगे.
- दिल्ली प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह कौशल और शिक्षा के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्षत होंगे.
- राजस्व सृजन, पर्यटन आथिति सत्कार एवं आबकारी के लिए गठित टॉस्क ग्रुप के अध्यक्ष नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफेसर मुकुल अशर होंगे.
- आवश्यक क्षेत्र के लिए सुशासन नीति (सूचना प्राद्यौगिकी सहित) के लिए गठित टास्क ग्रुप के अध्यक्ष आइडीसी होंगे.
- चंडीगढ़ के निदेशक और हरियाणा प्रशासनिक सुधार प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रोफसर प्रमोद कुमार होंगे
ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा की विशेषाधिकार समिति गठित, ये होंगे कार्य
गौरतलब है कि भावी योजना के लिए संदर्भ की शर्तों में उद्योग, व्यापार, सेवाओं, कृषि क्षेत्र आदि की चुनौतियों को समझाने और अवसरों की पहचान करना है. इस योजना से युवाओं को अवसर देने, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, बच्चों की शिक्षा और खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए संस्थागत सुधार का सुझाव देना शामिल है. इस योजना से लोगों की बुनियादी जरूरतों जैसे भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, परिवहन, आश्रय देना शामिल है.