चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ वक्त बाकी हो, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि सूबे में अभी से सियासी घमासान शुरु हो गया है. दरअसल अब हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा और अकाली दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल की राजधानी दिल्ली में मुलाकात हुई है.
इन नेताओं की मीटिंग के बाद ऐसे राजनीतिक हलकों में ऐसे कयाल लगाए जाने लगे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हलोपा और अकाली दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के बाद सुखबीर बादल और गोपाल कांडा के बीच यह मुलाकात हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों की गुप्त बैठक के बाद नए सियासी समीकरण बन सकते हैं.
गौरतलब है कि गोपाल कांडा और सुखबीर सिंह बादल की नजर सिरसा लोकसभा सीट पर है. आपको बता दें कि सिरसा में गोपाल कांडा का एक जनाधार तो है ही. वहीं अकाली दल भी इस बार हरियाणा में चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसके मद्देनजर अकालियों ने कई चुनावी सभा भी प्रदेश में की हैं.