चंडीगढ़: एक बार फिर से सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अगस्त महीने में सोने की कीमत पिछले 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर बनी हुई है. इस सप्ताह लगातार सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार यानी 12 अगस्त को (Gold price 12 August) सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,334 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. वहीं, सितंबर का चांदी (silver price today) का दाम 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 62,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा.
सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 10,000 रुपये से भी अधिक गिर चुकी है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह 46,334 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. कोविड की दूसरी लहर कम होने से बाजारों में रौनक लौटने लगी है. सोने की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के पीछे हटने से कीमती धातुओं में गिरावट का दौर जारी है.
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो सिटी ब्यूटीफुल में 22 कैरेट सोने का रेट 44980 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 49070 रुपये प्रति दस ग्राम है. अभी तक चांदी के रेट जारी नहीं हुए हैं. बीते दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो सोना-चांदी के रेट उतार चढ़ाव वाले रहे हैं.