चंडीगढ़: मंगलवार को सेक्टर-17 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोकल ऑफिस के पीछे साइकिल ट्रैक पर एक लड़की का कटा हुआ पैर लिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. लड़की के दोनों पैर के टुकड़े सेक्टर-17 के एक साइकिल ट्रैक के पास झाड़ियों से मिले.
सूचना मिलने के बाद सेक्टर-17 पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके का मुआयना किया. घटनास्थल पर बुलाई गई सीएफएसएल टीम ने लड़की के कटे हुए पैरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो लड़की के कटे हुए पैरों को देखकर ये मामला हत्या लग रहा है.
हालांकि पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं लड़की के कटे हुए पैर मेडिकल स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए तो नहीं ले जा रहे थे. दरअसल, मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए डोनेट किए गए शरीर के अंगों को रखा जाता है तो ये हो सकता है कि ये कटे हुए पैर उसी लिए हों.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुई शादी, अब महिला ने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
वहीं दूसरी ओर पुलिस का मानना है कि जिस तरह से ये पैर मिले हैं उससे ये लगता है कि एक-दो दिन के भीतर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी इस मामले में ऑन कैमरा कुछ बोलने से साफ इंकार कर दिया है. जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देगी.