चंडीगढ़: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह सात साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है. इसके अलावा हर साल विदेशों में भी गीता महोत्सव की धूम देखने को मिलती है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव 28 से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा. इसमें धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी. गीता महोत्सव के दौरान ऑस्ट्रेलिया की संसद और मुख्य जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसके अलावा गीता के संदेश को लेकर बड़ा सेमिनार आयोजित किया जाएगा. गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए ऑस्ट्रेलिया की लगभग 70 से अस्सी संस्थाएं मिलकर काम कर रही हैं. हरियाणा सरकार और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का प्रोत्साहन उनके साथ है. 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 3 दिवसीय गीता महोत्वस से पहले आज बड़े पैमाने पर चित्रकला, गीता पाठ, निबंध लेखन और रंग भरने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
सामूहिक रूप से इन प्रतियोगिताओं में 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के कलाकारों और प्रतिभागियों ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के कार्यक्रम संयोजक और ऑस्ट्रेलिया में हरियाणवी संघ के अध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि विजेताओं को भागीदारी प्रमाण पत्र और पुरस्कार 30 अप्रैल 2023 को सिडनी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले संगोष्ठी के दौरान दिए जाएंगे.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव भारत से बाहर अन्य देशों में मनाया जा रहा है. इससे भगवत गीता को वैश्विक पहचान मिल रही है. इससे पहले इंग्लैंड, मॉरिशियस और कनाडा में भी गीता महोत्सव हो चुके हैं. अब चौथा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आस्ट्रेलिया में हो रहा है.