ETV Bharat / state

गुरुग्राम में मुस्लिम युवक की पिटाई पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई - angers over muslim youth assault

गौतम गंभीर हाल में बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से जीत कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर लवली को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया है.

गौतम गंभीर, नवनिर्वाचित सांसद, बीजेपी
author img

By

Published : May 27, 2019, 12:19 PM IST

चंडीगढ़: गुरुग्राम में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर भड़क गए. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की अपील की और लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई.

आरोप है कि गुरुग्राम में शनिवार को एक मुस्लिम युवक को मस्जिद से लौटते वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स के मुताबिक आरोपियों ने उससे पारंपरिक टोपी उतारने को कहा. इसके बाद जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी.

इस वाकये पर भड़के पूर्व क्रिकेटर और अब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया. ये काफी खेदजनक बात है. गुरुग्राम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हमलोग सेकुलर देश हैं जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में 'अर्जियां' जैसे गाने लिखते हैं.

  • “In Gurugram Muslim man told to remove skullcap,chant Jai Shri Ram”.
    It is deplorable. Exemplary action needed by Gurugram authorities. We are a secular nation where @Javedakhtarjadu writes “ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे” & @RakeyshOmMehra gave us d song “अर्ज़ियाँ” in Delhi 6.

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौतम गंभीर हाल में बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से जीत कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर लवली को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी रहीं. गौतम गंभीर शुरू से सेकुलर छवि के हिमायती रहे हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में भी विकास पर फोकस किया और इसी मुद्दे पर आगे बढ़ने की बात की.

गौरतलब है कि 25 साल के मोहम्मद बरकत आलम ने गुरुग्राम पुलिस में दाखिल एक शिकायत में आरोप लगाया है कि चार लड़े सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे टोपी हटाने के लिए कहा. आलम बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के जैकबपुरा इलाके में रहता है. आलम ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है. उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा.

  • Gurugram: A man says he was assaulted in Sadar Bazar by 5-6 youths for wearing traditional skull cap last night; says, "One of them threatened me, saying wearing cap was not allowed in the area. I said I am coming back after offering namaz. They removed my cap & slapped me." pic.twitter.com/LQlJ8IZzLn

    — ANI (@ANI) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीड़ित ने कहा कि उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा. उनके कहने पर मैंने नारा लगाया. उसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इनकार कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने एक लाठी लेकर बुरी तरह से मेरे पैर और पीठ पर पीटा.

आलम सदर बाजार इलाके में एक मस्जिद में नमाज पढ़ कर आ रहा था और उसने मदद के लिए गुहार लगाई और कई सारे मुसलमान वहां उसकी मदद के लिए पहुंच गए. हमलावरों ने जब उन्हें आते देखा तो वे वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

  • Man who was allegedly assaulted for wearing skull cap: They said they would make me eat pork & chant Jai Shri Ram & Bharat Mata ki Jai. They tore my kurta when I was trying to escape. Police say, "accused was reportedly drunk. It was a minor altercation. We've registered an FIR" pic.twitter.com/bCApKE4g5n

    — ANI (@ANI) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़: गुरुग्राम में रविवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर भड़क गए. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाने की अपील की और लोगों को परस्पर भाईचारे की भी याद दिलाई.

आरोप है कि गुरुग्राम में शनिवार को एक मुस्लिम युवक को मस्जिद से लौटते वक्त कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स के मुताबिक आरोपियों ने उससे पारंपरिक टोपी उतारने को कहा. इसके बाद जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर उन लोगों ने युवक की पिटाई कर दी.

इस वाकये पर भड़के पूर्व क्रिकेटर और अब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया. ये काफी खेदजनक बात है. गुरुग्राम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हमलोग सेकुलर देश हैं जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे' और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में 'अर्जियां' जैसे गाने लिखते हैं.

  • “In Gurugram Muslim man told to remove skullcap,chant Jai Shri Ram”.
    It is deplorable. Exemplary action needed by Gurugram authorities. We are a secular nation where @Javedakhtarjadu writes “ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे” & @RakeyshOmMehra gave us d song “अर्ज़ियाँ” in Delhi 6.

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौतम गंभीर हाल में बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से जीत कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर लवली को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी रहीं. गौतम गंभीर शुरू से सेकुलर छवि के हिमायती रहे हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में भी विकास पर फोकस किया और इसी मुद्दे पर आगे बढ़ने की बात की.

गौरतलब है कि 25 साल के मोहम्मद बरकत आलम ने गुरुग्राम पुलिस में दाखिल एक शिकायत में आरोप लगाया है कि चार लड़े सदर बाजार लेन में उससे मिले और उन्होंने उससे टोपी हटाने के लिए कहा. आलम बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के जैकबपुरा इलाके में रहता है. आलम ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है. उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा.

  • Gurugram: A man says he was assaulted in Sadar Bazar by 5-6 youths for wearing traditional skull cap last night; says, "One of them threatened me, saying wearing cap was not allowed in the area. I said I am coming back after offering namaz. They removed my cap & slapped me." pic.twitter.com/LQlJ8IZzLn

    — ANI (@ANI) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीड़ित ने कहा कि उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा. उनके कहने पर मैंने नारा लगाया. उसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इनकार कर दिया. उसके बाद आरोपियों ने एक लाठी लेकर बुरी तरह से मेरे पैर और पीठ पर पीटा.

आलम सदर बाजार इलाके में एक मस्जिद में नमाज पढ़ कर आ रहा था और उसने मदद के लिए गुहार लगाई और कई सारे मुसलमान वहां उसकी मदद के लिए पहुंच गए. हमलावरों ने जब उन्हें आते देखा तो वे वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

  • Man who was allegedly assaulted for wearing skull cap: They said they would make me eat pork & chant Jai Shri Ram & Bharat Mata ki Jai. They tore my kurta when I was trying to escape. Police say, "accused was reportedly drunk. It was a minor altercation. We've registered an FIR" pic.twitter.com/bCApKE4g5n

    — ANI (@ANI) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:नारनौल। मतगणना केंद्र महिला आइटीआइ में माहौल उस समय गरमा गया जब DSP मित्रपाल ने jjp प्रत्याशी स्वाति यादव के पिता सतबीर नौताना को मतगणना केंद्र से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद सतबीर ने SP चंद्रमोहन को इस बात से अवगत कराया। उनकी बात सुनकर SP ने मामले को शांत कराते हुए DSP मित्रपाल की ड्यूटी केंद्र से बाहर लगा दी।


Body:दरअसल सतबीर अपने कार्यकर्ताओं से बात करने सेंटर में आये थे और उनके मोबाइल फोन को बाहर रखने के लिए बोल रहे थे। इस दौरान DSP मित्रपाल ड्यूटी पर थे और उन्होंने सतबीर को यहां पर रुकने से मना किया तो उन्होंने भी बाहर जाने से इनकार कर दिया और बहस बढ़ गई। इसके बाद DSP ने सतबीर को हाथ पकड़ कर मतगणना केंद्र से बाहर निकाल दिया।


Conclusion:बाहर निकलने के बाद सतबीर और उनकी बेटी ने SP से इसकी शिकायत की। शिकायत सुनने के बाद SP ने उनको शांत कराया और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आस्वाशन देते हुए DSP मित्रपाल की ड्यूटी केंद्र से हटा दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.