झुंझुनूं/ चंडीगढ़: सीकर में हुई राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है (Gangster Raju Thehat Murder). पुलिस ने रात में ही दो आरोपियों को दबोच लिया था तो वहीं तीन आरोपी पुलिस की मुठभेड़ से पकड़ में आए. झुंझुनू के गुढ़ा गोरजी इलाके के गांव में राजू ठेहट के हत्यारों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाश के पैर में पुलिस ने गोली मारी. उसके बाद ही सभी आरोपी गिरफ्त में आए.
बदमाशों से हरियाणा बॉर्डर के पास राजस्थान पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायर में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी. जिसके बाद बदमाशों को दबोचा गया और दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर झुंझुनू के सरकारी अस्पताल में हथियारबंद कमांडो सहित भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है. इसके अलावा शेष तीन बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ करने में जुटे हैं.
पढ़ें- Gangster Raju Theth murder case: रातभर चली दबिश के बाद हरियाणा बॉर्डर से दबोचे गए सभी 5 बदमाश
पकड़े गए 5 हमलावरों के नाम- पुलिस की गिरफ्त में सीकर जिले के निवासी मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा का सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल आया है. आरोपियों के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद कर लिया गया है. सीकर, झुंझुनूं और खेतड़ी पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के बाद ये सभी पकड़े गए. सीएम अशोक गहलोत व डीजीपी उमेश मिश्रा ने पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है.