ETV Bharat / state

दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में चंडीगढ़ सभ्यता विरासत कलकीर्तियां की जाएगी प्रदर्शित - दिल्ली में जी 20 शिखस सम्मेलन

दिल्ली में जी-20 शिखस सम्मेलन की अध्यक्षता को लेकर भारत सरकार का सांस्कृतिक मंत्रालय प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. जिसके चलते नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के जयपुर हाऊस में यह आयोजन कराया जाएगा. इस प्रदर्शनी के लिए संग्रहालय की टीम कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है

G20 Summit in Delhi
दिल्ली में जी-20 शिखस सम्मेलन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2023, 10:54 PM IST

चंडीगढ़: भारत देश जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. जी-20 की अध्यक्षता के तहत सितंबर 2023 में भारत सरकार का सांस्कृतिक मंत्रालय प्रदर्शनी का आयोजन करा रहा है. ऐसे में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के जयपुर हाऊस में यह आयोजन कराया जाएगा. बता दें कि राज्य के प्रमुखों की प्रदर्शनी का संचालन भारत सरकार के सलाहकार और प्रदर्शनी के क्यूरेट राघवेंद्र सिंह करेंगे. इस बार की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है.

ये भी पढ़ें: G-20 Meeting in Chandigarh: केंद्रीय राज्य मंत्री ने की बैठक, वैश्विक कृषि विकास के लिए आम सहमति पर दिया जोर

यह प्रदर्शनी भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार, साझा परंपराएं और आउटरीच जैसे महत्वपूर्ण विषयों को इस जगह मिलेगी. सांस्कृतिक मंत्रालय ने सबसे प्रतिष्ठित कलाकृतियों में से कुछ की पहचान सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के रूप में की है. चंडीगढ़ भारत में सर्वश्रेष्ठ में से कुछ का दावा करता है. प्रदर्शनी के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली बीमा, परिवहन आदि को संभालने का जिम्मा है.

यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित द्वारा सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के प्रशासक और चंडीगढ़ के सलाहकार धर्मपाल ने एक बार फिर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. इस प्रदर्शनी में प्रतिष्ठित 19 गांधार मूर्तियां, अखनूर ने 3 टेराकोटा मूर्तियां और 2 पहाड़ी लघु पेंटिंग भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सजा सरकार ने नहीं, कानून ने दी है, डरकर केजरीवाल कर रहे बयानबाजी: कृषि मंत्री जेपी दलाल

इस प्रदर्शनी के लिए संग्रहालय की टीम कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है और संग्रहालय संग्रह की समृद्ध विरासत को राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी, नई दिल्ली तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए हर छोटी-छोटी बारीकियों पर गौर कर रही है. ताकि दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में इसे प्रदर्शित किया जा सके. न केवल एक प्रमुख अर्थव्यवस्था बल्कि सदियों पुरानी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के रूप में भारत की स्थिति को दोहराया जाएगा.

चंडीगढ़: भारत देश जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. जी-20 की अध्यक्षता के तहत सितंबर 2023 में भारत सरकार का सांस्कृतिक मंत्रालय प्रदर्शनी का आयोजन करा रहा है. ऐसे में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली के जयपुर हाऊस में यह आयोजन कराया जाएगा. बता दें कि राज्य के प्रमुखों की प्रदर्शनी का संचालन भारत सरकार के सलाहकार और प्रदर्शनी के क्यूरेट राघवेंद्र सिंह करेंगे. इस बार की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है.

ये भी पढ़ें: G-20 Meeting in Chandigarh: केंद्रीय राज्य मंत्री ने की बैठक, वैश्विक कृषि विकास के लिए आम सहमति पर दिया जोर

यह प्रदर्शनी भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार, साझा परंपराएं और आउटरीच जैसे महत्वपूर्ण विषयों को इस जगह मिलेगी. सांस्कृतिक मंत्रालय ने सबसे प्रतिष्ठित कलाकृतियों में से कुछ की पहचान सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के रूप में की है. चंडीगढ़ भारत में सर्वश्रेष्ठ में से कुछ का दावा करता है. प्रदर्शनी के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली बीमा, परिवहन आदि को संभालने का जिम्मा है.

यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित द्वारा सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के प्रशासक और चंडीगढ़ के सलाहकार धर्मपाल ने एक बार फिर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है. इस प्रदर्शनी में प्रतिष्ठित 19 गांधार मूर्तियां, अखनूर ने 3 टेराकोटा मूर्तियां और 2 पहाड़ी लघु पेंटिंग भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को सजा सरकार ने नहीं, कानून ने दी है, डरकर केजरीवाल कर रहे बयानबाजी: कृषि मंत्री जेपी दलाल

इस प्रदर्शनी के लिए संग्रहालय की टीम कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रही है और संग्रहालय संग्रह की समृद्ध विरासत को राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी, नई दिल्ली तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए हर छोटी-छोटी बारीकियों पर गौर कर रही है. ताकि दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में इसे प्रदर्शित किया जा सके. न केवल एक प्रमुख अर्थव्यवस्था बल्कि सदियों पुरानी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के रूप में भारत की स्थिति को दोहराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.