ETV Bharat / state

आज हर वर्ग परेशान है, ऐसा लगता है सरकार ही नहीं है: भूपेंद्र हुड्डा

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार के सभी फैसलों को गलत बताया. उनका कहना है कि सरकार से हर वर्ग परेशान है, वहीं उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला के 'बीजेपी से मिले हुए' वाले बयान का भी पलटवार किया.

former haryana cm bhupinder hooda on bjp-jjp government in haryana
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष, हरियाणा
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:01 PM IST

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बरोदा उपचुनाव, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, प्रदेश में क्राइम का ग्राफ जैसे तमाम मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें आज पांच C का मुकाबला करना है, वो है कोरोना, क्राइम, चीन, कासटिज्म और करप्शन.

ऐसा लगता है सरकार ही नहीं है: हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, किसानों के मुद्दों पर और पीटीआई शिक्षकों के मुद्दे पर भी घेरा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पीटीआई भर्ती मामले में सरकार ने उनको रोजगार से हटा दिया. उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं. प्रदेश में जेबीटी के भी पद खाली पड़े हुए हैं सरकार भर्ती नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ही नहीं है.

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार पर कटाक्ष

उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ा दिया गया है, केंद्र ने बढ़ाया है तो राज्य को टैक्स कम कर जनता को राहत देनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया. प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से जिक्र किया, तो उनका कहना है कि कोरोना से लड़ाई के लिए लिया जाता है हम सवाल नहीं उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि आज प्रदेश पर दो लाख करोड़ से ऊपर कर्ज हो गया है, उन्होंने सवाल किया कि पैसा कहां गया.

किसानों के मुद्दे पर सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान मंडियों में परेशान हुआ, उनकी समय पर पेमेंट भी नहीं हुई. इस सरकार ने किसानों को धान नहीं लगाने के आदेश कर दिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसले लिए उससे गरीब और मध्यम लोगों पर मार पड़ी है, सरकार ने प्रदेश में किसी वर्ग को कुछ नहीं दिया.

इनेलो नेता अभय चौटाला पर कटाक्ष

कुछ दिनों पहले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने मीडिया के सामने बयान दिया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला अगर बीजेपी-जेजेपी सरकार गिरा सकते हैं, तो मैं उन का साथ देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आज अभय चौटाला अपनी राजनीतिक जमीन ढूंड़ रहे हैं. वो अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं.

'बरोदा उपचुनाव को लेकर हम हैं तैयार'

वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने इस चुनाव के लिए विधायकों की ड्यूटी लगा दी है. ये विधायक बरोदा में जाकर काम करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं भी बरोदा गया था. लोगों से मिलकर लगा लोग मन बना चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि इस वार वो संगठित होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.उन्होंने कहा कि अब जनता बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में साझेदारी नहीं करना चाहती.

ये भी पढ़ें- भिवानी: टिड्डी दल से निपटने के लिए गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा देने के आदेश

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बरोदा उपचुनाव, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, प्रदेश में क्राइम का ग्राफ जैसे तमाम मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें आज पांच C का मुकाबला करना है, वो है कोरोना, क्राइम, चीन, कासटिज्म और करप्शन.

ऐसा लगता है सरकार ही नहीं है: हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, किसानों के मुद्दों पर और पीटीआई शिक्षकों के मुद्दे पर भी घेरा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पीटीआई भर्ती मामले में सरकार ने उनको रोजगार से हटा दिया. उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं. प्रदेश में जेबीटी के भी पद खाली पड़े हुए हैं सरकार भर्ती नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ही नहीं है.

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार पर कटाक्ष

उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ा दिया गया है, केंद्र ने बढ़ाया है तो राज्य को टैक्स कम कर जनता को राहत देनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया. प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से जिक्र किया, तो उनका कहना है कि कोरोना से लड़ाई के लिए लिया जाता है हम सवाल नहीं उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि आज प्रदेश पर दो लाख करोड़ से ऊपर कर्ज हो गया है, उन्होंने सवाल किया कि पैसा कहां गया.

किसानों के मुद्दे पर सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान मंडियों में परेशान हुआ, उनकी समय पर पेमेंट भी नहीं हुई. इस सरकार ने किसानों को धान नहीं लगाने के आदेश कर दिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसले लिए उससे गरीब और मध्यम लोगों पर मार पड़ी है, सरकार ने प्रदेश में किसी वर्ग को कुछ नहीं दिया.

इनेलो नेता अभय चौटाला पर कटाक्ष

कुछ दिनों पहले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने मीडिया के सामने बयान दिया था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं. इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला अगर बीजेपी-जेजेपी सरकार गिरा सकते हैं, तो मैं उन का साथ देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आज अभय चौटाला अपनी राजनीतिक जमीन ढूंड़ रहे हैं. वो अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं.

'बरोदा उपचुनाव को लेकर हम हैं तैयार'

वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने इस चुनाव के लिए विधायकों की ड्यूटी लगा दी है. ये विधायक बरोदा में जाकर काम करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं भी बरोदा गया था. लोगों से मिलकर लगा लोग मन बना चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि इस वार वो संगठित होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.उन्होंने कहा कि अब जनता बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में साझेदारी नहीं करना चाहती.

ये भी पढ़ें- भिवानी: टिड्डी दल से निपटने के लिए गांवों में रात के समय ठीकरी पहरा देने के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.