ETV Bharat / state

कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है, बीजेपी से अकेले लड़ना किसी भी पार्टी के बस की बात नहीं: कैप्टन अभिमन्यु - हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंसव कर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. कैप्टन अभिमन्यु ने इस दौरान कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. (captain abhimanyu on BJP JJP alliance in Haryana)

captain abhimanyu on BJP JJP alliance in Haryana
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 4:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में गतिविधियां तेज होने लगी है. चंडीगढ़ में आज हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात और जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से देश और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

इस दौरान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2019 के नतीजे के बाद जो स्थिति बनी उसमें गठबंधन हुआ था. बीजेपी को पूर्ण बहुतम मिलता तो इस गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, अब मनोहर लाल के नेतृत्व में मजबूत सरकार चल रही है. एक स्थायी सरकार देने के लिए गठबंधन चलाया जा रहा है. यह गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा. 2024 में हम होंगे, कौन होंगे, इस बारे भविष्यवाणी नहीं करना चाहता.

Former Finance Minister of Haryana
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु.

उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला हरियाणा के वरिष्ठ नेता हैं, उनकी किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए. वह इस बात को मानते हैं कि बीजेपी का मुकाबला अकेले करना संभव नहीं होगा. ओपी चौटाला को हरियाणा में घूमकर यह बात समझ आ गयी है कि अकेले बीजेपी से लड़ना कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बस की बात नहीं है. इसलिए वे अन्य दलों के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं.

सोनीपत में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के इतिहास में अपने काले अध्याय पर पश्चाताप करना चाहती है तो उन्हें संविधान निर्माता से माफी मांगनी चाहिए. देश में अकारण इमरजेंसी लगाने का जो काम किया, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलना इन सब के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, मुझे खुशी है कि आज भारतवर्ष के नेतृत्व गरीब परिवार से आने वाले पीएम मोदी के हाथ में है. पिछले 9 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार कई विकास की योजनाएं लेकर आई ताकि गरीब व्यक्ति को आगे लाया जा सके. बिजली की सुचारू व्यवस्था, नल से जल तक ऐसी तमाम योजनाएं लाकर हर वर्ग के कल्याण को लेकर कार्य किये हैं.

वहीं, विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो परिवारवाद की राजनीति है, इनके खिलाफ मोदी सरकार बखूबी लड़ाई लड़ रही है. हरियाणा के अंदर भी मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन 2024 में बोजेपी की सरकार बनेगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के कर्जे को लेकर बार-बार प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता आदतन झूठ बोलते हैं. विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री ने बार-बार हर तथ्यों को सामने रखा है. पिछले 9 वर्षों में विपक्ष ने अपनी भूमिका सही से नहीं निभाई. यह विपक्ष के अध्ययन की कमी है कि अनर्गल कर्ज का बार-बार जिक्र करते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आरोप लगाते हैं कि वर्तमान सरकार ने कोई काम नहीं किया. लेकिन, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी किसने बनाई, जींद की यूनिवर्सिटी का फेसलिफ्ट किया गया, एम्स झज्जर के अंदर बनाया जा रहा है, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी यह तमाम कार्य किये हैं, यह सब मौजूदा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि 10 साल कांग्रेस की सरकार थी बहादुरगढ़ से आगे रेलवे लाइन बढ़ा नहीं पाए. उन्होंने 10 साल के कार्यकाल में 900 करोड़ मुआवजा किसानों को दिया. जबिक शुरुआती ढाई साल में ही मनोहर लाल सरकार ने 3500 करोड़ राशि मुआवजा किसानों को देने का काम किया.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी मनोहर लाल सरकार ने बनाई, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिखाई नहीं देता, क्योंकि वह लोगों के बीच नहीं जाते. मनोहर लाल 24 घंटे लोगों के बीच में रहने वाले हैं. कांग्रेस ने सीएलयू घोटाले के अलावा हरियाणा को और क्या दिया?


ये भी पढ़ें: सोनीपत में आज कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के आने पर सस्पेंस

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में गतिविधियां तेज होने लगी है. चंडीगढ़ में आज हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात और जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से देश और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

इस दौरान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2019 के नतीजे के बाद जो स्थिति बनी उसमें गठबंधन हुआ था. बीजेपी को पूर्ण बहुतम मिलता तो इस गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, अब मनोहर लाल के नेतृत्व में मजबूत सरकार चल रही है. एक स्थायी सरकार देने के लिए गठबंधन चलाया जा रहा है. यह गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा. 2024 में हम होंगे, कौन होंगे, इस बारे भविष्यवाणी नहीं करना चाहता.

Former Finance Minister of Haryana
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु.

उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला हरियाणा के वरिष्ठ नेता हैं, उनकी किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए. वह इस बात को मानते हैं कि बीजेपी का मुकाबला अकेले करना संभव नहीं होगा. ओपी चौटाला को हरियाणा में घूमकर यह बात समझ आ गयी है कि अकेले बीजेपी से लड़ना कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बस की बात नहीं है. इसलिए वे अन्य दलों के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं.

सोनीपत में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के इतिहास में अपने काले अध्याय पर पश्चाताप करना चाहती है तो उन्हें संविधान निर्माता से माफी मांगनी चाहिए. देश में अकारण इमरजेंसी लगाने का जो काम किया, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलना इन सब के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, मुझे खुशी है कि आज भारतवर्ष के नेतृत्व गरीब परिवार से आने वाले पीएम मोदी के हाथ में है. पिछले 9 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार कई विकास की योजनाएं लेकर आई ताकि गरीब व्यक्ति को आगे लाया जा सके. बिजली की सुचारू व्यवस्था, नल से जल तक ऐसी तमाम योजनाएं लाकर हर वर्ग के कल्याण को लेकर कार्य किये हैं.

वहीं, विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो परिवारवाद की राजनीति है, इनके खिलाफ मोदी सरकार बखूबी लड़ाई लड़ रही है. हरियाणा के अंदर भी मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन 2024 में बोजेपी की सरकार बनेगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के कर्जे को लेकर बार-बार प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता आदतन झूठ बोलते हैं. विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री ने बार-बार हर तथ्यों को सामने रखा है. पिछले 9 वर्षों में विपक्ष ने अपनी भूमिका सही से नहीं निभाई. यह विपक्ष के अध्ययन की कमी है कि अनर्गल कर्ज का बार-बार जिक्र करते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आरोप लगाते हैं कि वर्तमान सरकार ने कोई काम नहीं किया. लेकिन, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी किसने बनाई, जींद की यूनिवर्सिटी का फेसलिफ्ट किया गया, एम्स झज्जर के अंदर बनाया जा रहा है, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी यह तमाम कार्य किये हैं, यह सब मौजूदा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि 10 साल कांग्रेस की सरकार थी बहादुरगढ़ से आगे रेलवे लाइन बढ़ा नहीं पाए. उन्होंने 10 साल के कार्यकाल में 900 करोड़ मुआवजा किसानों को दिया. जबिक शुरुआती ढाई साल में ही मनोहर लाल सरकार ने 3500 करोड़ राशि मुआवजा किसानों को देने का काम किया.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी मनोहर लाल सरकार ने बनाई, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिखाई नहीं देता, क्योंकि वह लोगों के बीच नहीं जाते. मनोहर लाल 24 घंटे लोगों के बीच में रहने वाले हैं. कांग्रेस ने सीएलयू घोटाले के अलावा हरियाणा को और क्या दिया?


ये भी पढ़ें: सोनीपत में आज कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के आने पर सस्पेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.