ETV Bharat / state

हरियाणा में कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Fog In Haryana: हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मौदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. इस बीच हरियाणा मौसम विभाग ने कोहरे की संभावना जताई है.

Haryana weather update
Haryana weather update
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:01 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे के 8 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दो जिलों में कोहरे की संभावना नहीं जताई है. हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मौदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. इस बीच हरियाणा मौसम विभाग ने कोहरे की संभावना जताई है.

हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक सोहना, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, थानेसर, गुहला चीका, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, में बहुत घने कोहरे की संभावना है.

इसके अलावा लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानियां, फरीदाबाद, रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, सफीदों, जींद, असंध, कैथल, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, गुहला, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में घने कोहरा की संभावना है.

मंगलवार को अंबाला जिले में भी कोहरा छाया रहा. यहां घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. एक तरफ कोहरे से आमजन को परेशानी हुई, तो दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिले दिखाई दिए. किसानों ने बताया कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी. उतना ही गेहूं की फसल को फायदा होगा. ये कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित होगा. खासकर गेहूं की फसल के लिए.

इसके अलावा सोनीपत में भी कोहरे की चादर चढ़ी दिखाई दी. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. कोहरे के कारण सोनीपत में ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ा. ट्रेनें लेट होने से लेट यात्री भी परेशान रहे.

25 दिसंबर को भी हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा और ठंड की स्थिति बनी रही. विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी भी हुई. सोमवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान नारनौल में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक में 7.6 डिग्री रहा. इसके अलावा फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे के आगोश में हरियाणा के शहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बाहर निकल रहे हैं तो ज़रा संभलकर

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में घने कोहरे के कारण फल की दुकान में घुसा ट्राला, मौके पर ही दुकानदार की मौत

चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. हरियाणा मौसम विभाग ने सूबे के 8 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दो जिलों में कोहरे की संभावना नहीं जताई है. हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मौदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. इस बीच हरियाणा मौसम विभाग ने कोहरे की संभावना जताई है.

हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक सोहना, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, थानेसर, गुहला चीका, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, में बहुत घने कोहरे की संभावना है.

इसके अलावा लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानियां, फरीदाबाद, रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, सफीदों, जींद, असंध, कैथल, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, गुहला, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला में घने कोहरा की संभावना है.

मंगलवार को अंबाला जिले में भी कोहरा छाया रहा. यहां घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. एक तरफ कोहरे से आमजन को परेशानी हुई, तो दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिले दिखाई दिए. किसानों ने बताया कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी. उतना ही गेहूं की फसल को फायदा होगा. ये कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित होगा. खासकर गेहूं की फसल के लिए.

इसके अलावा सोनीपत में भी कोहरे की चादर चढ़ी दिखाई दी. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. कोहरे के कारण सोनीपत में ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ा. ट्रेनें लेट होने से लेट यात्री भी परेशान रहे.

25 दिसंबर को भी हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा और ठंड की स्थिति बनी रही. विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी भी हुई. सोमवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान नारनौल में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक में 7.6 डिग्री रहा. इसके अलावा फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे के आगोश में हरियाणा के शहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बाहर निकल रहे हैं तो ज़रा संभलकर

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में घने कोहरे के कारण फल की दुकान में घुसा ट्राला, मौके पर ही दुकानदार की मौत

Last Updated : Dec 26, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.