चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने फिर से कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.
लुढ़क सकता है पारा : बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते हुई बारिश के चलते मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में मंगलवार और बुधवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हल्के से घना कोहरा देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी दिन भर आसमान पर बादलों का डेरा बना रहा. वहीं मंगलवार की सुबह भी बादल आसमान पर काबिज़ रहेंगे. बादलों के इस डेरे के चलते पारा लुढ़क सकता है और तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है.
घने कोहरे का अलर्ट : मौसम विभाग ने ईटीवी भारत को बताया कि हरियाणा के उत्तरी इलाकों को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में सोमवार के दिन घने बादल छाए रहने की आशंका जताई गई थी. वहीं मंगलवार को उत्तरी हरियाणा में हल्के बादल छाए रहेंगे. जबकि हरियाणा के दक्षिण - पश्चिमी इलाकों में मौसम ड्राई रहने वाला है. बीते दिनों हरियाणा में सबसे कम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चुका है. ऐसे मौसम में मंगलवार और बुधवार को सुबह के वक्त कोहरे की पूरी आशंका जताई गई है. वहीं दोपहर के बाद हालात सुधरते हुए नज़र आएंगे. मंगलवार की सुबह कोहरे से हरियाणा के अधिकतर जिले प्रभावित होने की आशंका है. लगातार कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. हफ्ते के अंत तक तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : भिवानी में धुंध ने दी दस्तक, कृषि वैज्ञानिकों ने जताई गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद