चंडीगढ़: चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अब जल्द ही 24 घंटे उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. चंडीगढ़ से गोवा के बीच चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट पहली फ्लाइट होगी जो देर रात 2:15 पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
ये फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से शुरू की जा रही है. जो 20 फरवरी से शुरू होगी. ये फ्लाइट हफ्ते के सातों दिन संचालित की जाएगी. इस फ्लाइट के शुरू होने से चंडीगढ़ से गोवा का सफर 3 घंटे से भी कम कर आ जाएगा. चंडीगढ़ से गोवा के लिए ये फ्लाइट शाम 7:45 पर रवाना होगी और गोवा में ये फ्लाइट रात 10:35 पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़िए: राज्यसभा में सैलजा ने उठाया प्रदूषित पानी का मुद्दा, बोलीं- केंद्र ने नहीं जारी की पर्याप्त राशि
वहीं गोवा से ये फ्लाइट रात 11:25 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और यहां रात 2:15 पर पहुंचेगी. फ्लाइट एयर बस a320 मॉडल के विमान में की जाएगी. जिसमें 180 सीटें होंगी. इस फ्लैट की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसका शुरुआती फेयर करीब साढ़े चार हजार के आसपास रखा गया है.