ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मिला कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस - डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है

हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (chandigarh delta plus variant) ने दस्तक दे दी है. यहां 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

chandigarh corona delta plus variant
corona delta plus variant
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:30 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती नजर आ रही हो, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (corona delta plus variant) ने चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा में फरीदाबाद जिले में राज्य का डेल्टा प्लस का पहला केस मिलने के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है.

35 वर्षीय व्यक्ति में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट

चंडीगढ़ के मौली जागरां इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति 22 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली भेजा गया था. वहीं आज इस मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेकर दिल्ली की एनसीडीसी लेब में भेज दिए गए हैं. इस व्यक्ति के परिवार में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है.

क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट?

कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था. धीरे-धीरे अब कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है. इस नए वेरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वेरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है.

corona delta plus variant
डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण.

ये भी पढे़ं- डेल्टा प्लस वेरिएंट: केंद्र ने 8 राज्यों को कहा- तत्काल करें रोकथाम के उपाय

डेल्टा प्लस वेरिएंट से बढ़ी चिंता

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर तो शांत हो गई है, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभावित तीसरी लहर में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की बड़ी भूमिका होगी. यही कारण है कि इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अहम निर्देश दिए हैं. इस समय महाराष्ट्र से ज्यादा मामले मिले हैं और उसे लेकर लेवल थ्री की तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने जैसे रोकथाम उपाय करने का आग्रह किया, जहां कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, केंद्र ने कहा- तत्काल करें उपाय

चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती नजर आ रही हो, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (corona delta plus variant) ने चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा में फरीदाबाद जिले में राज्य का डेल्टा प्लस का पहला केस मिलने के बाद अब चंडीगढ़ में भी कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट के पहले मरीज की पुष्टि हो गई है.

35 वर्षीय व्यक्ति में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट

चंडीगढ़ के मौली जागरां इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति 22 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद इस व्यक्ति का सैंपल दिल्ली भेजा गया था. वहीं आज इस मरीज में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. मरीज के परिवार वालों के सैंपल लेकर दिल्ली की एनसीडीसी लेब में भेज दिए गए हैं. इस व्यक्ति के परिवार में किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है.

क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट?

कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था. धीरे-धीरे अब कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वेरिएंट बना है. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे मदद से ये वायरस इंसान से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है. इस नए वेरिएंट में सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के सभी वेरिएंट में सबसे तेजी से फैलने वाला है.

corona delta plus variant
डेल्टा प्लस वेरिएंट के लक्षण.

ये भी पढे़ं- डेल्टा प्लस वेरिएंट: केंद्र ने 8 राज्यों को कहा- तत्काल करें रोकथाम के उपाय

डेल्टा प्लस वेरिएंट से बढ़ी चिंता

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर तो शांत हो गई है, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार संभावित तीसरी लहर में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की बड़ी भूमिका होगी. यही कारण है कि इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अहम निर्देश दिए हैं. इस समय महाराष्ट्र से ज्यादा मामले मिले हैं और उसे लेकर लेवल थ्री की तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से उन जिलों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही भीड़ को रोकने, व्यापक जांच करने जैसे रोकथाम उपाय करने का आग्रह किया, जहां कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता चला है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, केंद्र ने कहा- तत्काल करें उपाय

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.