चंडीगढ़: डडू माजरा के डंपिंग ग्राउंड में फिर से आग लग गई. देखते ही देखते वहां धुएं का गुबार उठने लगा. हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन वहां से निकलने वाले धुएं से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
वहीं, डंपिंग ग्राउंड में लगी आग को अभी तक बुझाया नहीं जा सका है. हालांकि दमकल विभाग की पांच गाड़ियां अभी भी आग बुझाने में जुटी हुई हैं. आग से निकलने वाला धुंआ शहर में फैलता जा रहा है. धुएं के कारण वाहन चालकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. इस समय शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में डंपिंग ग्राउंड से उठने वाला धुआं फैल चुका है.
ये भी पढ़ें: खरखौदा में शॉर्ट सर्किट के कारण घर मे लगी आग
बता दें कि, रविवार को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली थी कि डडू माजरा डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई है. जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका. जिसके चलते सोमवार को भी डंपिंग ग्राउंड से धुआं उठ रहा है. वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: गोहाना में एक मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख