चंडीगढ़: डडू माजरा इलाके में स्थित डंपिंग ग्राउंड में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई. आग की वजह से निकला धुंआ शहर में कई किलोमीटर तक फैल गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हैं, खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से आधे शहर में जहरीला धुआं फैल गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस डंपिंग ग्राउंड में पूरे शहर का कचरा लाया जाता है और यहां पर इस समय लाखों टन कचरा जमा है. इस कचरे से निकलने वाला धुआं काफी जहरीला भी है.
हवा तेज होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है, हालांकि फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है. आग जमीन से काफी ऊंचाई पर लगी है. जिस वजह से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी समस्या पेश आ रही है. क्योंकि जहां पर आग लगी है वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच सकती.
इतनी ऊंचाई पर तेज गति से पानी को नहीं फेंका जा सकता. इसलिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि डंपिंग ग्राउंड में आग पहले भी लगती रही हैं, लेकिन उस पर जल्द ही काबू पा लिया जाता था. इस बार आग बड़ी है और हवा की वजह से यह लगातार फैलती जा रही है. हालात को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि आग को बुझाने में कई दिन लग सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के ICU में लगी आग, 50 मरीजों को किया गया शिफ्ट
डंपिंग ग्राउंड से निकला धूंआ आसपास की सड़कों पर भी फैल गया है. जिससे उन सड़कों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई है, इसलिए पुलिस ने उन सड़कों को बंद कर दिया है और ट्रैफिक को दूसरी सड़कों के रास्ते से भेजा जा रहा है. डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों की ओर से कई सालों से मांग की जा रही है कि डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाया जाए, लेकिन अभी तक इसे यहां से हटाया नहीं गया है. प्रशासन ने इसे हटाने का काम शुरू करवाया है, लेकिन वह बहुत धीमी गति से चल रहा है.