चंडीगढ़: हरियाणा में इन दोनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम एक्शन मोड में है. ईडी स्पेशल डायरेक्टर मोनिका शर्मा की शिकायत पर खानक डाडम में अवैध खनन करके सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में वेदपाल तंवर, रविता, सुरेंद्र मलिक, वजीर सिंह कोहाड़, नवीन गोयल, इकबाल भुल्लर, दलीप गोदारा सतपाल सिंह, महेंद्र राणा और रमन सोंखल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420, 463, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि ईडी की टीम ने किरण चौधरी के नजदीकी रहे कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक और वेदपाल तंवर के आवास पर रेड की थी. इसके अलावा कांग्रेस नेता किरण चौधरी के समर्थक सुरेंद्र मलिक के हांसी में उमरा रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी. दोनों घरों से ईडी की टीम को कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे थे. छापेमारी के दौरान दोनों घरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
गौर रहे कि, दोनों भिवानी जिले के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं. वहीं, वेदपाल तंवर ने मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था, तभी से चर्चा में आए थे. कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक को भी किरण चौधरी के नजदीकी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: ED raids Gopal Kanda House: गुरुग्राम में गोपाल कांडा के घर और दफ्तर पर ईडी की रेड, सुबह 6 बजे से चल रही छापेमारी
बता दें कि, गुरुवार 3 अगस्त को कांग्रेस के नेताओं के कुछ करीबियों पर हिसार, भिवानी, करनाल और यमुनानगर जिलों में करीब 6 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. करीब 6 खनन कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने हिसार सेक्टर- 15 में वेदपाल तंवर, हांसी में कांग्रेस नेता रहे सुरेंद्र मलिक, भिवानी में सुरेंद्र उर्फ टीटू, हिसार अर्बन एस्टेट में एडवोकेट वजीर सिंह कोहाड़, तोशाम में बजरी का काम करने वाले महेंद्र राणा के करनाल स्थित आवास पर छापेमारी की थी.