ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना होगी ऑनलाइन- सीएम

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 6:31 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष (chief minister relief fund) से आर्थिक सहायता योजना ऑनलाइन होगी. जिससे की जरूरतमंदों को परेशानी ना हो.

chief minister relief fund
chief minister relief fund

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना (mukhaya mantri rahat kosh yojana) को भी अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से जल्द ही ऑनलाइन किया जाएगा. इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवदेन कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना को ऑनलाइन करने बारे संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्मय से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को जल्द मिल रहा है. ये योजना ऑफलाइन होने से इसका लाभ लेने में अधिक समय लगता है, इसलिए सरकार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति तक इस योजना का जल्द लाभ पहुंचाने के लिए इसे अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाए.

ये भी पढ़ें- 15 फरवरी तक बढ़ाया गया महामारी अलर्ट, दफ्तरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की मिली अनुमति

उन्होंने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त के पास पहुंचेगा. इसके बाद ये आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वैरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय हेतु जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि सरकार जरूरतमंद व्यक्तियों तक त्वरित मदद पहुंचाने के लिए ये सुविधा शुरू कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर भी उपस्थित थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना (mukhaya mantri rahat kosh yojana) को भी अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से जल्द ही ऑनलाइन किया जाएगा. इस योजना के ऑनलाइन होने से जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी सीएससी या अंत्योदय सरल केंद्रों पर आवदेन कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना को ऑनलाइन करने बारे संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्मय से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को जल्द मिल रहा है. ये योजना ऑफलाइन होने से इसका लाभ लेने में अधिक समय लगता है, इसलिए सरकार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति तक इस योजना का जल्द लाभ पहुंचाने के लिए इसे अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाए.

ये भी पढ़ें- 15 फरवरी तक बढ़ाया गया महामारी अलर्ट, दफ्तरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की मिली अनुमति

उन्होंने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यह फार्म संबंधित जनप्रतिनिधि व जिला उपायुक्त के पास पहुंचेगा. इसके बाद ये आवेदन ऑनलाइन मोड में ही तहसीलदार व सिविल सर्जन से वैरिफिकेशन के बाद कमेटी के पास अंतिम निर्णय हेतु जाएगा और सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को राशि जारी कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि सरकार जरूरतमंद व्यक्तियों तक त्वरित मदद पहुंचाने के लिए ये सुविधा शुरू कर रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर भी उपस्थित थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.