चंडीगढ़: मंगलवार को 'फौजी कॉलिंग' फिल्म की स्टार कास्ट ने चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी, रांझा विक्रम सिंह, सह-निर्माता जिम्मी सतीश असीजा समेत अन्य स्टार-कॉस्ट ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी 'फौजी कॉलिंग' की स्टार-कॉस्ट का स्वागत किया और कहा कि यह खुशी की बात है कि यह फिल्म एक फौजी के पराक्रम और हौंसले पर आधारित है. उन्हें उम्मीद है कि इस प्रेरणादायी फिल्म से युवा पीढ़ी में देशभक्ति का भाव और अधिक जाग्रत होगा.
ये पढ़ें- हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी
सीएम ने कहा कि हरियाणा तो वैसे भी 'जय जवान, जय किसान व जय पहलवान' की धरती है, ऐसे में यह फिल्म प्रदेश के लोगों के दिल के करीब होनी स्वाभाविक है. उन्होंने भी वीर सैनिक की कहानी पर अभिनीत इस फिल्म को देखने की उत्सुकता प्रदर्शित की है.
सीएम ने 'हरियाणा फिल्म पॉलिसी' की दी जानकारी
सीएम ने फिल्म कास्ट को हरियाणा सरकार की फिल्म पॉलिसी के बारे में भी बताया, जिसमें हरियाणा को पृष्ठभूमि में रखकर बनने वाली फिल्मों के लिए विशेष अनुदान दिया जाता है. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर को हरियाणा के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर अपनी फिल्मों की शूटिंग करने का न्यौता भी दिया है.
ये पढ़ें- अभी पंचायत चुनाव कराने का वातावरण नहीं है- CM मनोहर लाल
हरियाणा की पृष्ठ भूमि से जुड़ी है फिल्म
फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी ने कहा कि सेना के एक फौजी के जीवन पर आधारित 'फौजी कॉलिंग' फिल्म दर्शकों को हरियाणा की पृष्ठ भूमि से जुड़ी प्रतीत होगी, क्योंकि हरियाणा के जवानों में सेना में भर्ती होने का जो जज्बा है उससे पूरा देश वाकिफ है.
बता दें कि एक फौजी और उसकी फैमिली के इमोशनल बॉन्ड पर आधारित फिल्म 'फौजी कॉलिंग' इस हफ्ते 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्टर शरमन जोशी एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं. शरमन के अलावा फिल्म में बिदिता बाग, मुग्धा गौडसे, जरीना वहाब और विक्रम सिंह की भी अहम भूमिका है.
ये पढ़ें- नौदीप कौर के आरोपों पर सोनीपत पुलिस की सफाई,'नहीं की गई मारपीट'