ETV Bharat / state

दिल्ली में बवाल के बाद हाई अलर्ट पर हरियाणा, एक हजार से ज्यादा के खिलाफ केस दर्ज, कई जिलों में इंटरनेट बंद - दिल्ली हिंसा हरियाणा में अलर्ट

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की. ये परेड कई अच्छी और बुरी चीजों के लिए इतिहास बनी. एक तरफ राजपथ पर दुनिया ने देश की शक्ति देखी तो दूसरी तरफ हिंसा की वजह से किसान आंदोलन का असर फीका पड़ता नजर आ रहा है.

Delhi violence alert in Haryana
Delhi violence alert in Haryana
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:06 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बादसे हरियाणा हाई अलर्ट पर है. दिल्ली के बाद अब हरियाणा पुलिस भी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है. मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर पलवल जिले में पुलिस और किसानों की झड़प हुई थी. जिसमें पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला गदपुरी थाना के एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक ना तो किसी को हिरासत में लिया है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है.

Delhi violence alert in Haryana
पलवल में उग्र होते किसानों पर पुलिस ने किया था लाठी चार्ज

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में सीएम मनोहर लाल पुलिस और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए. सीएम मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वो कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 'हाई अलर्ट' पर रहें. इससे पहले डीजीपी ने जवानों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया था.

ये भी पढ़ें- आंदोलन को बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार ने रची साजिश: बलदेव सिरसा

सीएम की किसानों से शांति बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हरियाणा का मंत्रिमंडल आंदोलन में शामिल समूचे किसानों से विनम्र अपील करता है कि वो अब अपने घरों को लौट जाएं. गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई घटना निंदनीय है. लोकतंत्र में संवाद के जरिए मतभेदों को दूर करने की पर्याप्त गुंजाइश है. इन तमाम मतभेदों के बावजूद कोई भी भारतीय लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पर कोई दूसरा झंडा फहराए इसे सहन नहीं कर सकता.

Farmers Tractor Parade Republic day
ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर किया हंगामा

ये भी पढ़ें- पंजाब वापस लौटने लगे परेड में शामिल होने आए किसान, शंभू बॉर्डर पर लगा जमावड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान है. धरने पर बैठे किसान संगठनों ने शांतिपूर्वक धरने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज के घटना में ये साफ हो गया है या आंदोलन अब उन किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर है. सीएम ने कहा कि इस समय यह सख्त जरूरत है कि असामाजिक तत्वों के इरादों को हम सब मिलकर विफल करें.

Farmers Tractor Parade Republic day
दिल्ली हिंसा के बाद सिंघु बॉर्डर पर घट रही ट्रैक्टर्स की संख्या

ये भी पढ़ें- करनाल में जिला उपायुक्त ने किसानों का धरना और लंगर सेवा करवाई बंद

सिंघु बॉर्डर पर कम हो रही ट्रैक्टरों की संख्या

दूसरी तरफ दिल्ली में हुई हिंसा का असर अब किसान आंदोलन पर दिखाई देने लगा है. अगर बात सिंघु बॉर्डर की करें तो यहां से काफी संख्या में ट्रैक्टर वापस जा चुके हैं. हिंसक घटनाओं से पहले सिंघु बॉर्डर पर केएमपी फ्लाईओवर से लेकर बहालगढ़ चौक तक ट्रैक्टरों का जमावड़ा काफी संख्या में था, लेकिन अब यहां सिर्फ 100 से 200 ट्रैक्टर ही बचे हैं. हिंसा के बाद से सिंघु बॉर्डर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Farmers Tractor Parade Republic day
ट्रैक्टर परेड के दौरान बैरिकेड्स को तोड़ते किसान

ये भी पढ़ें- इनेलो विधायक अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली हिंसा की निंदा की. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस पूरी घटना में चीन का सीधा हाथ है. निवेश के नजरिए से भी और जिस तरह से हालात भारत और चीन के बीच चल रहे हैं, उस वजह से भी.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने दिया इस्तीफा

बुधवार को किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय चौटाला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एक-या दो दिन में इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने विधानसभा के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अभय चौटाला ट्रैक्टर पर इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने अभय चौटाला को कुछ देर के लिए रोक लिया था.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर घटने लगी ट्रैक्टरों की संख्या, प्रशासन ने KMP-KGP भी खोला

चंडीगढ़: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बादसे हरियाणा हाई अलर्ट पर है. दिल्ली के बाद अब हरियाणा पुलिस भी उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है. मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर पलवल जिले में पुलिस और किसानों की झड़प हुई थी. जिसमें पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामला गदपुरी थाना के एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक ना तो किसी को हिरासत में लिया है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है.

Delhi violence alert in Haryana
पलवल में उग्र होते किसानों पर पुलिस ने किया था लाठी चार्ज

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में सीएम मनोहर लाल पुलिस और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए. सीएम मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वो कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 'हाई अलर्ट' पर रहें. इससे पहले डीजीपी ने जवानों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया था.

ये भी पढ़ें- आंदोलन को बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार ने रची साजिश: बलदेव सिरसा

सीएम की किसानों से शांति बनाए रखने की अपील

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हरियाणा का मंत्रिमंडल आंदोलन में शामिल समूचे किसानों से विनम्र अपील करता है कि वो अब अपने घरों को लौट जाएं. गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई घटना निंदनीय है. लोकतंत्र में संवाद के जरिए मतभेदों को दूर करने की पर्याप्त गुंजाइश है. इन तमाम मतभेदों के बावजूद कोई भी भारतीय लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पर कोई दूसरा झंडा फहराए इसे सहन नहीं कर सकता.

Farmers Tractor Parade Republic day
ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर किया हंगामा

ये भी पढ़ें- पंजाब वापस लौटने लगे परेड में शामिल होने आए किसान, शंभू बॉर्डर पर लगा जमावड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान है. धरने पर बैठे किसान संगठनों ने शांतिपूर्वक धरने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज के घटना में ये साफ हो गया है या आंदोलन अब उन किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर है. सीएम ने कहा कि इस समय यह सख्त जरूरत है कि असामाजिक तत्वों के इरादों को हम सब मिलकर विफल करें.

Farmers Tractor Parade Republic day
दिल्ली हिंसा के बाद सिंघु बॉर्डर पर घट रही ट्रैक्टर्स की संख्या

ये भी पढ़ें- करनाल में जिला उपायुक्त ने किसानों का धरना और लंगर सेवा करवाई बंद

सिंघु बॉर्डर पर कम हो रही ट्रैक्टरों की संख्या

दूसरी तरफ दिल्ली में हुई हिंसा का असर अब किसान आंदोलन पर दिखाई देने लगा है. अगर बात सिंघु बॉर्डर की करें तो यहां से काफी संख्या में ट्रैक्टर वापस जा चुके हैं. हिंसक घटनाओं से पहले सिंघु बॉर्डर पर केएमपी फ्लाईओवर से लेकर बहालगढ़ चौक तक ट्रैक्टरों का जमावड़ा काफी संख्या में था, लेकिन अब यहां सिर्फ 100 से 200 ट्रैक्टर ही बचे हैं. हिंसा के बाद से सिंघु बॉर्डर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Farmers Tractor Parade Republic day
ट्रैक्टर परेड के दौरान बैरिकेड्स को तोड़ते किसान

ये भी पढ़ें- इनेलो विधायक अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली हिंसा की निंदा की. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस पूरी घटना में चीन का सीधा हाथ है. निवेश के नजरिए से भी और जिस तरह से हालात भारत और चीन के बीच चल रहे हैं, उस वजह से भी.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने दिया इस्तीफा

बुधवार को किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय चौटाला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एक-या दो दिन में इसकी नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी. किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने विधानसभा के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. अभय चौटाला ट्रैक्टर पर इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने अभय चौटाला को कुछ देर के लिए रोक लिया था.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर घटने लगी ट्रैक्टरों की संख्या, प्रशासन ने KMP-KGP भी खोला

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.