चंडीगढ़: किसानों से संवाद के लिए बीजेपी ने आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि किसानों के विरोध के चलते प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कार्यक्रम नहीं पहुंच सके.
बता दें कि चंडीगढ़ के गांव खेड़ा में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ को शामिल होना था. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. जबकि कार्यक्रम में चंडीगढ़ भाजपा के कई नेता उनके इंतजार में थे.
कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू हो चुका था और वहां पर लोग भी पहुंच चुके थे. इस दौरान भाजपा नेता सभा में मौजूद लोगों को कृषि कानूनों के बारे में बता रहे थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सभा में नहीं पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने भी सभा से जाना शुरू कर दिया. इसके अलावा सभा स्थल के पास ही भारी संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और किसानों ने बीजेपी का जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा होते हुए दिल्ली जा रहे किसानों की हो रही खातिरदारी, जगह-जगह चल रहे लंगर