चंडीगढ़: जीएमसीएच-32 अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है जहां मौत के बाद परिजन बिना किसी को बताए मरीज का शव लेकर अस्पताल से फरार हो गए, जिससे अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि मरीज की मौत सांप काटने से हुई थी.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें परिजन स्ट्रेचर पर मरीज का शव लेकर अस्पताल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. परिजनों के पीछे-पीछे सुरक्षा कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी भागते दिख रहे हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरीज के परिजन सुरक्षा कर्मियों को चाकू दिखाकर वहां से शव को लेकर फरार हो गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार पंजाब के बनूड़ के व्यक्ति को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसे परिजन जीएमसीएच-32 अस्पताल में लेकर आए थे. जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजन मरीज के शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी.
ये भी पढ़िए: कोरोना का असर: छोटा हुआ रावण, मेघनाद, कुम्भकर्ण का कद, पुतला कारीगरों का दशहरा फीका
फिलहाल ऐसा साफ नहीं हो पाया है कि मरीज के परिजनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस शव को बरामद करने के लिए बनूड़ रवाना हो चुकी है. जांच के बाद ही इस घटना के कारणों का पता चल पाएगा.