चंडीगढ़: दुनिया के 77 देशों तक चर्चा में रहने वाले 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के ब्रैंड एम्बेसडर के लिए इस बार एक आम चेहरे का चुनाव हुआ है. 'सेल्फी विद डाटर' के हस्ताक्षर अभियान के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के तौर पर करनाल की मूल निवासी अनवी अग्रवाल का चयन हुआ है. इस उपल्बधि पर ईटीवी भारत की टीम ने अनवी अग्रवाल से खास बातचीत की.
इस बातचीत में अनवी ने कहा कि इतने बड़े अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है जिसे मैं पूरी लगन के साथ निभाने की कोशिश करूंगी. अनवी ने बताया कि उनके पिता एक पत्रकार हैं. उन्होंने ही उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी. तब मैंने उनसे इस अभियान में हिस्सा लेने की बात कही थी. मैंने अपना एक वीडियो बना कर अपनी एप्लीकेशन सबमिट करवाई. जिसके बाद मुझे अभियान का ब्रांड एंबेसडर के लिए चुन लिया गया.
मैं लड़कियों की आवाज सामने लाना चाहती हूं- अनवी
ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर अनवी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से ब्रांड एंबेसडर का मतलब वह शख्स होता है, जो उन लोगों की आवाज को उठाता है, जो अपनी आवाज खुद नहीं उठा सकते. अनवी ने कहा कि वह लड़कियों के लिए काम करना चाहती हैं. क्योंकि बहुत-सी लड़कियां ऐसी हैं जिन्हें ना तो शिक्षा मिल पाती है और ना ही उन्हें अधिकारों के बारे में पता है. उन लड़कियों की आवाज को सबके सामने लेकर आना चाहती हैं. ताकि उन्हें सब अधिकार मिले और अच्छी शिक्षा भी मिल सके.
'लड़कियों की स्थिति सुधरी, लेकिन बहुत अच्छी नहीं है'
हरियाणा में लड़कियों की स्थिति के बारे में बात करते हुए अवनी ने कहा कि राज्य में लड़कियों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधरी है, लेकिन अभी भी उनकी स्थिति को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. खासतौर पर लड़कियों को शिक्षा के साधन नहीं मिल पा रहे हैं. अनवी ने कहा कि वो प्रदेश की लड़कियों की स्थिति में सुधारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की सरकार से मांग करेंगी.
अनवी हमेशा दूसरों की मदद करती है- अनवी की माता
इस मौके पर अनवी की माता सारिका अग्रवाल ने कहा कि अनवी हमेशा ही लोगों की सहायता करने के लिए आगे रहती है. वह घर में हमेशा मेरी सहायता करती है और स्कूल में अपने दोस्तों की सहायता के लिए भी तत्पर रहती है. उसे लोगों की सहायता करना अच्छा लगता है. शायद इसी स्वभाव की वजह से उसने इस अभियान में हिस्सा लेने के बारे में सोचा. उन्होंने कहा अनवी की इसी बात को देखते हुए उन्हें यह लगता है कि वह चाहे किसी भी क्षेत्र में जाए. वह हमेशा लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहेगी.
आज तक सिर्फ बड़ी हस्ती बनती रही है एंबेसडर
बता दें कि अनवी अग्रवाल मूल रूप से करनाल की रहने वाली हैं और वो फिलहाल चंडीगढ़ के एक स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही हैं. अभी तक किसी भी सेल्फी पर जानी मानी हस्तियों के तौर पर सानिया नेहवाल, मनु भाकर, गीता फोगाट, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन इस बार कॉमन चेहरे को अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अब फाउंडेशन की वेबसाइट पर जो भी सेल्फी अपलोड होगी और अपलोड करने के बाद जब उसे डाउनलोड किया जाएगा तो उस पर किसी बड़ी हस्ती के नहीं बल्कि सामान्य चेहरे के तौर पर अनवी अग्रवाल के हस्ताक्षर नजर आएंगे.
'क्या है सेल्फी विद डॉटर अभियान'
गौरतलब है कि सेल्फी विद डॉटर अभियान और फाउंडेशन के अध्यक्ष और बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने करीब पांच साल पहले सेल्फी विद डॉटर की मुहिम शुरू की थी. भारत और विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ बार इस मुहिम की तारीफ कर चुके हैं. तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी फाउंडेशन की इस मुहिम से जुड़े हैं.
ये भी पढ़िए: जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल