चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा मिला है. जो अभ्यर्थी किसी परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जाएंगे. उनका सरकारी ट्रांसपोर्ट में किसी प्रकार का कोई किराया नहीं लगेगा. ये फैसला सरकार ने जेजेपी और बीजेपी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत लिया है.
50 किलोमीटर के दायरे में होगी परीक्षा
हरियाणा में आवेदकों को इंटरव्यू देने जाने या फिर परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए फ्री बस सुविधा दी जाएगी. नौकरियों से जुड़े मामलों में परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे से दूर नहीं होंगे. इसका अलावा छात्रों को दूसरे जिले ये स्टेट मुख्यालय तक जाना पड़ता है तो परीक्षार्थियों से बसों में किराया नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- करनाल: प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव में पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, ये है कार्यक्रम
अभ्यर्थियों को मुफ्त बस यात्रा
इससे पहले भी सरकार ने अभ्यर्थियों को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. जिनमें उनकी परीक्षा गृह जिले में कराने का फैसला है. हरियाणा लोकसेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्तियों के लिए इंटरव्यू देने पंचकूला या चंडीगढ़ आने वालों को मुफ्त बस यात्रा का लाभ मिलेगा.
सरकार ने ये फैसला परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए लिए है. कई बार छात्र के पास पैसे न होने की वजह से उसकी परीक्षा छूट जाती है. साथ ही कई परीक्षा केंद्र ऐसे स्थानों पर होते हैं जहां पर वाहन की सुविधान नहीं होती. उन स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से बस सेवा भी प्रदान कराई जाएगी. जिससे की किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा न छूटे.