दिल्ली/चंडीगढ़ः कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसपर अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है. हुड्डा ने कहा कि इस घोषणा पत्र को हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि देश में 5 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारोंकी पच्चीस करोड़ आबादी का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.
इसके अलावा उन्होंने किसानों को कर्ज मुक्त कराने की भी बात कही है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नौकरी देने का अपना वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस ने पहले भी किसानों का भला किया है और अब भी करेगी.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए सत्ता में आने पर 20 फीसदी गरीबों के लिए 'न्यूनतम आय योजना' शुरू करने का वादा किया. इसके तहत गरीब तबके के लोगों को प्रति माह 6,000 रुपये दिए जाएंगे. पार्टी ने अपने इस घोषणा पत्र को 'जन आवाज' नाम दिया है.