ETV Bharat / state

आतंकवाद सबके लिए खतरा है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा - chandiagrh

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा आज चंड़ीगढ़ में पत्रकारवार्ता की. इस पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि आज जो पाकिस्तान में चल रहा है उसके लिए सैना को नमन करना चाहिए. आतंकवाद सबके लिए खतरा है इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:30 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ना कहा कि सरकार हरियाणा को कर्जे में धकेल रही है. पहली बार ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्र के दौरान सीएजी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी गई है. चुनाव को देखते हुए ऐसा किया गया है. सरकार इवेंटमैनेजमेंट पर खर्च कर रही है. सरकार ने कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है.

ex cm bhupender singh hooda pc
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रेसवार्ता


हमारे समय में 2014 में 60 हजार कर्जा था और अब 180 हजार करोड़ हो चुका है. हम लगातार खतरे की ओर जा रहे हैं. सरकार ने एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, हैल्थ और एजुकेशन में बजट घटाया गया है. सरकार ने 1500 करोड़ किसानों मजदूरों को देने की बात की चुनावों को देखते हुए की है.


PLPA में 15 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इस एक्ट को बदलाव किया गया है. इस में जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी हैं. ये लीगल लूट है. सिरसा में बीजेपी का नेता नौकरी के नाम पर पैसे लेता हुआ पकड़ा गया.


ग्रुप-डी में पेपर ऐसे दिए जिसे BA पास भी बड़ी मुश्किल से पास कर सके. सरकार को अनएंम्प्लोयमेंट भत्ता देना चाहिए जिन का इन नोकरी में हक मारा गया. यह घोटालो की सरकार है. हमारी सरकार आने पर इस PLPA को पुरानी तरह ही कर दिया जाएगा. इस को लेकर हम महामहिम के पास जाएंगे. रूलिंग के विधायक भी इस बिल के खिलाफ हैं.

undefined


अगले हफ्ते गवर्नर से समय ले कर PLPA को न बदलने की अपील करेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं और सभी पार्टी के सिपाही हैं अदलते-बदलते रहते हैं अगर जींद में किसी कांग्रेसी ने पार्टी में रहते हुए सुरजेवाला की मदद नहीं की तो उस के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ना कहा कि सरकार हरियाणा को कर्जे में धकेल रही है. पहली बार ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्र के दौरान सीएजी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी गई है. चुनाव को देखते हुए ऐसा किया गया है. सरकार इवेंटमैनेजमेंट पर खर्च कर रही है. सरकार ने कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है.

ex cm bhupender singh hooda pc
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रेसवार्ता


हमारे समय में 2014 में 60 हजार कर्जा था और अब 180 हजार करोड़ हो चुका है. हम लगातार खतरे की ओर जा रहे हैं. सरकार ने एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, हैल्थ और एजुकेशन में बजट घटाया गया है. सरकार ने 1500 करोड़ किसानों मजदूरों को देने की बात की चुनावों को देखते हुए की है.


PLPA में 15 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. इस एक्ट को बदलाव किया गया है. इस में जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी हैं. ये लीगल लूट है. सिरसा में बीजेपी का नेता नौकरी के नाम पर पैसे लेता हुआ पकड़ा गया.


ग्रुप-डी में पेपर ऐसे दिए जिसे BA पास भी बड़ी मुश्किल से पास कर सके. सरकार को अनएंम्प्लोयमेंट भत्ता देना चाहिए जिन का इन नोकरी में हक मारा गया. यह घोटालो की सरकार है. हमारी सरकार आने पर इस PLPA को पुरानी तरह ही कर दिया जाएगा. इस को लेकर हम महामहिम के पास जाएंगे. रूलिंग के विधायक भी इस बिल के खिलाफ हैं.

undefined


अगले हफ्ते गवर्नर से समय ले कर PLPA को न बदलने की अपील करेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं और सभी पार्टी के सिपाही हैं अदलते-बदलते रहते हैं अगर जींद में किसी कांग्रेसी ने पार्टी में रहते हुए सुरजेवाला की मदद नहीं की तो उस के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.

Intro:Body:

चंडीगढ़ ।।



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा की पत्रकरवार्ता ।



पाकिस्तान में जो चल रहा है , उस मे हम अपने शहीदों को नमन करते हैं ।



इस पर राजनीति नही होनी चाहिए, आतंकवाद सब के लिए खतरा है ।



सरकार हर चीज में कर्ज़े में धकेल रही है प्रदेश को ।



बजट में यह पहला सत्र हुआ है जिस में cag की रिपोर्ट नही रखी, चुनाव को देखते हुए ऐसा किया है, इवेंटमेंजमेंट पर खर्च कर रही है कोई बड़ा प्रोजेक्ट नही शुरू कर पाई ।



हमारे समय मे 2014 में 60 हजार कर्जा था और अब 180 हजार करोड़ हो चुका है । कोई प्रोजेक्ट नही शुरू किया गया, हम ने जब कि बहुत से प्रदेश हित के प्रोजेक्ट शुरू किए और पूरे किए ।



हमारा प्रदेश लगातार खतरे की ओर जा रहा है । इस मे इम्प्रुपमेंट नही दिख रही ।



एग्रीकल्चर, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ और एजुकेशन में बजट घटाया गया है  



1500 करोड़ किसानों मजदूरों को देने की बात की चुनाव को देखते हुए ।



हैपनिग हरियाणा किया, करोड़ो रूपये खर्च किया, खुद बुला कर खुद ठहराया ।



Plpa में 15 हजार करोड़ का घोटाला है । इस एक्ट को बदलाव कर के । इस मे जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी हैं । ये लीगल लूट है ।



सिरसा में बीजेपी के नेता का pa पकड़ा गया पैसे लेता हुआ नोकरी के नाम पर, खुली लूट मची हुई है नोकरियो के नाम पर ।



ग्रुप d में पेपर ऐसे दिए जिसे BA पास भी बड़ी मुश्किल से पास कर सके ।



इन को अनअम्प्लीमेंट भत्ता देना चाहिए जिन का इन नोकरी में हक़ मारा गया ।



घोटालो की सरकार है, एक के बाद एक घोटाले कर रहे हैं : हूडा





जितनी विदेशी शराब आती है उस के लिए एक व्यक्तिबको ठेका दे दिया, जब कि कोई टेंडर नही किया गया : दलाल ।



इस मे Eटीसी से ही दिलवा दिया गया न कि प्रॉपर चैनल के माध्यम से । इस से सरकार को करोड़ो रुपए का रेवन्यू का नुकसान हुआ है : दलाल ।



इस से सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, 2 साल से चल रहा है : दलाल ।



कैप्टन हवन कर के आटे हैं बजट पेश करने और पर बोतल कमीशन लेते हैं : दलाल ।



हमारी सरकार आने पर इस PLPA को पुरानी तरह ही कर दिया जाएगा, इस को लेकर हम महामहिम के पास जाएंगे ।



रूलिंग के विधायक भी इस बिल के खिलाफ हैं ।



अगले हफ्ते गवर्नर से समय ले कर PLPA को न बदलने की अपील करेंगे ।



हमारे नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं और सभी पार्टी के सिपाही हैं अदलते बदलते रहते हैं : हूडा ।



अगर जींद में किसी कांग्रेसी ने पार्टी में रहते हुए सुरजेवाला की मदद नही की तो उस के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, जो कुछ लोग हो सकते हैं वो टिकटार्थी हो सकते हैं जो टिकट लेना चाहते थे पुराने कांग्रेसी नही हो सकते : हूडा ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.