मथुरा/चंडीगढ़: जनपद के नोहझील थाना इलाके में एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट कंपनी के टू सीटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. प्लेन लैंडिंग के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. बता दें कि गुरुवार दोपहर 2 बज कर 30 मिनट पर सुरीर क्षेत्र के 72 माइल स्टोन के समीप तकनीकी खराबी आने के चलते पायनियर कंपनी के 2 सीटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
हरियाणा से अलीगढ़ जा रहा था प्लेन
पायनियर कंपनी का 2 सीटर प्लेन हरियाणा के नारनौल से अलीगढ़ जा रहा था. अचानक तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन को यमुना एक्सप्रेस वे के 72 माइलस्टोन पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. प्लेन के पायलट ने साहस का परिचय देते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इस दौरान प्लेन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.