चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2019 में एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को होने वाले मतदान के लिए कुल 19 हजार 578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
हरियाणा में कुल मतदाता
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता हैं. जून में एक लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता 85 लाख 12231 महिला मतदाता और 252 ट्रांसजेंडर मतदाता है.
प्रदेश भर में मतदान केंद्र
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 हजार 324 लोकेशन पर 19 हजार 578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 19 हजार 425 रेगुलर और 153 सहायक मतदान केंद्र हैं. शहरी क्षेत्र में 5741 और ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 837 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस, सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी. बूथ पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-चुनाव के बाद नई पार्टी बना सकते हैं अशोक तंवर, दिए बड़े संकेत