चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैला रही है कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से इस खबर को महज अफवाह बताया गया है.
क्या होगा विर्क का नामांकन रद्द!
मामले पर हरियाणा के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो पूरी तरफ से गलत और सिर्फ अफवाह है. चुनाव आयोग की ओर से बख्शीश सिंह का नामांकन रद्द नहीं किया गया है. डॉ. इद्रजीत ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने विर्क को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिसके जवाब भी विर्क की ओर से दे दिया गया है.
बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि असंध में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है. साथ ही अभी वीडियो को लेकर रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने पर ही चुनाव आयोग की ओर से कोई लीगल एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल विर्क का नामांकन रद्द नहीं किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में विर्क एक जनसभा को संबोधत करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बख्शीश सिंह ने ये बयान दिया कि 'आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा. हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फिट कर रखा है. आप जिसे वोट देंगे पीएम मोदी और मनोहर लाल को पता चल जाएगा'
जहां बीजेपी-कांग्रेस ने काटा टिकट वहां गिरा मतदान प्रतिशत, नाराजगी किसपर पड़ेगी भारी?
वीडियो की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बख्शीश सिंह की इस वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ था. विपक्ष ने बीजेपी पर फिर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विर्क से जवाब मांगा. फिलहाल वीडियो की जांच हो रही है और रिपोर्ट आने के बाद भी चुनाव आयोग कोई फैसला लेगा.