ETV Bharat / state

बख्शीश सिंह के नामांकन रद्द होने की खबरों को चुनाव आयोग ने किया खारिज, बोले- नियमानुसार होगी कार्रवाई - असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो

संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो पूरी तरफ से गलत और सिर्फ अफवाह है. चुनाव आयोग की ओर से बख्शीश सिंह का नामांकन रद्द नहीं किया गया है.

बख्शीश सिंह के नामांकन रद्द होनी को खबरों को चुनाव आयोग ने किया खारिज
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:56 PM IST

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैला रही है कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से इस खबर को महज अफवाह बताया गया है.

क्या होगा विर्क का नामांकन रद्द!
मामले पर हरियाणा के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो पूरी तरफ से गलत और सिर्फ अफवाह है. चुनाव आयोग की ओर से बख्शीश सिंह का नामांकन रद्द नहीं किया गया है. डॉ. इद्रजीत ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने विर्क को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिसके जवाब भी विर्क की ओर से दे दिया गया है.

क्लिक कर सुने क्या बोले संयुक्त निर्वाचन अधिकारी

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि असंध में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है. साथ ही अभी वीडियो को लेकर रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने पर ही चुनाव आयोग की ओर से कोई लीगल एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल विर्क का नामांकन रद्द नहीं किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में विर्क एक जनसभा को संबोधत करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बख्शीश सिंह ने ये बयान दिया कि 'आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा. हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फिट कर रखा है. आप जिसे वोट देंगे पीएम मोदी और मनोहर लाल को पता चल जाएगा'

जहां बीजेपी-कांग्रेस ने काटा टिकट वहां गिरा मतदान प्रतिशत, नाराजगी किसपर पड़ेगी भारी?

वीडियो की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बख्शीश सिंह की इस वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ था. विपक्ष ने बीजेपी पर फिर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विर्क से जवाब मांगा. फिलहाल वीडियो की जांच हो रही है और रिपोर्ट आने के बाद भी चुनाव आयोग कोई फैसला लेगा.

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैला रही है कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से इस खबर को महज अफवाह बताया गया है.

क्या होगा विर्क का नामांकन रद्द!
मामले पर हरियाणा के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने कहा कि जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वो पूरी तरफ से गलत और सिर्फ अफवाह है. चुनाव आयोग की ओर से बख्शीश सिंह का नामांकन रद्द नहीं किया गया है. डॉ. इद्रजीत ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने विर्क को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिसके जवाब भी विर्क की ओर से दे दिया गया है.

क्लिक कर सुने क्या बोले संयुक्त निर्वाचन अधिकारी

बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो
संयुक्त निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि असंध में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है. साथ ही अभी वीडियो को लेकर रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने पर ही चुनाव आयोग की ओर से कोई लीगल एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल विर्क का नामांकन रद्द नहीं किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि असंध से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में विर्क एक जनसभा को संबोधत करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बख्शीश सिंह ने ये बयान दिया कि 'आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट कमल के फूल को ही जाएगा. हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फिट कर रखा है. आप जिसे वोट देंगे पीएम मोदी और मनोहर लाल को पता चल जाएगा'

जहां बीजेपी-कांग्रेस ने काटा टिकट वहां गिरा मतदान प्रतिशत, नाराजगी किसपर पड़ेगी भारी?

वीडियो की जांच रिपोर्ट आना बाकी
बख्शीश सिंह की इस वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ था. विपक्ष ने बीजेपी पर फिर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और विर्क से जवाब मांगा. फिलहाल वीडियो की जांच हो रही है और रिपोर्ट आने के बाद भी चुनाव आयोग कोई फैसला लेगा.

Intro:हरियाणा विधानसभा के 5 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । चुनाव आयोग की तरफ से करवाए गए पुनर्मतदान के दौरान जींद जिले के उचाना कला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 71 पर 90.7% मतदान हुआ । जिला झज्जर में बेरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 161 पर 17.5% , जिला नारनौल में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 28 पर 71.9% जिला रेवाड़ी में कोसली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 18 पर 84.19% जिला फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 113 पर 75.98% मतदान हुआ । हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है वहीं मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी । वहीं मतगणना को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी वीरवार को होने वाली मतगणना 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश में कुल 59 स्थानों पर 91 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं । उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी और काउंटिंग सेंटर थ्री टायर सिक्योरिटी सिस्टम से लैस होगा । असंध से बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक बक्शी सिंह विर्क की तरफ से दिए गए बयान के बाद उनके नामांकन रद्द होने जैसी चल रही अफवाहों पर डॉ इंद्रजीत ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया । डॉ इंद्रजीत ने बताया कि आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया था जिसका जवाब आ गया है ।उन्होंने बताया कि अभी वीडियो को लेकर रिपोर्ट आनी बाकी है । रिपोर्ट आने पर अगर लीगल एक्शन बनता होगा तो चुनाव आयोग की तरफ से लीगल एक्शन लिया जाएगा ।


Body:हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है । पुनर्मतदान के दौरान जींद जिले के उचाना कला विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 71 पर सबसे अधिक 90.7% मतदान हुआ है । उन्होंने बताया की वीरवार को होने वाली मतगणना को लेकर खास तैयारियां की गई है । मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी वही काउंटिंग सेंटर थ्री टायर सिक्योरिटी सिस्टम से लैस होगा । मतगणना केंद्र के भवन के बाहरी तरफ सड़क पर हरियाणा पुलिस , मतगणना केंद्र के परिसर के मुख्य द्वार पर स्टेट आर्म्स फोर्स और मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे । मैंने बताया कि वे मोर वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के बाहर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात है और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरे से लगातार पैनी नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम से कानपुर सेंटर से ईवीएम और बीपी पैड मशीनों को लाने के लिए डेडीकेटेड कॉरिडोर बनाया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनों को काउंटिंग सेंटर में लाया जाएगा ।


Conclusion:वही असंध से बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक बक्शी सिंह विर्क की तरफ से दिए गए बयान के बाद उनके नामांकन रद्द होने जैसी चल रही अफवाहों पर डॉ इंद्रजीत ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया । डॉ इंद्रजीत ने बताया कि आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस दिया गया था जिसका जवाब आ गया है । उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑफ दरबार भी असंध में लगाया गया था और शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है । उन्होंने बताया कि अभी वीडियो को लेकर रिपोर्ट आनी बाकी है । रिपोर्ट आने पर अगर लीगल एक्शन बनता होगा तो चुनाव आयोग की तरफ से लीगल एक्शन लिया जाएगा ।
Last Updated : Oct 23, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.