ETV Bharat / state

प्रदेश में थमा निकाय चुनाव प्रचार, 27 दिसंबर को होगा मतदान - हरियाणा निकाय चुनाव न्यूज

शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद तीन नगर निगम और एक नगर परिषद के अलावा प्रदेश के तीन नगर पालिकाओं में चुनाव प्रचार थम चुका है.

election campaign stopped in the state, voting will be held on december 27
प्रदेश में थमा निकाय चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:54 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम चुका है. अब किसी भी प्रत्याशी को या किसी प्रत्याशी के समर्थक को चुनाव मतदान करने की अनुमति नहीं होगी. नियमों का पालन करवाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन सभी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा.

अब 27 दिसंबर को तीन नगर निगम और एक नगर परिषद के अलावा प्रदेश के तीन नगर पालिकाओं में मतदान भी होंगे. इसके साथ ही 5 नगर पालिकाओं के कुछ वार्डों में भी मतदान होंगे. मतदान होने के बाद मतगणना 30 को होगी, उसके बाद रिजल्ट का ऐलान होगा.

election campaign stopped in the state, voting will be held on december 27
जानिए चुनाव से संबंधित अहम तारीखें

मेयर और काउंसिल के लिए होगा डायरेक्ट चुनाव

मेयर, काउंसिल और कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट होगा. EVM से मतदान होगा और दो तरह की EVM लगाई जाएंगी. कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

election campaign stopped in the state, voting will be held on december 27
पढ़िए क्या हैं चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां

ये भी पढ़िए: अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

एक बूथ पर 1000 वोटर करेंगे मतदान

बता दें कि कोरोना से पहले एक बूथ पर 1500 वोटर मतदान करने आते थे, लेकिन अब इस संख्या को घटाकर 1000 कर दिया गया है. वोटिंग के दिन सभी पोलिंग स्टेशन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. मतदान से पहले हाथ भी सैनिटाइज कराए जाएंगे.

चंडीगढ़: शुक्रवार को निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम चुका है. अब किसी भी प्रत्याशी को या किसी प्रत्याशी के समर्थक को चुनाव मतदान करने की अनुमति नहीं होगी. नियमों का पालन करवाने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन सभी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा.

अब 27 दिसंबर को तीन नगर निगम और एक नगर परिषद के अलावा प्रदेश के तीन नगर पालिकाओं में मतदान भी होंगे. इसके साथ ही 5 नगर पालिकाओं के कुछ वार्डों में भी मतदान होंगे. मतदान होने के बाद मतगणना 30 को होगी, उसके बाद रिजल्ट का ऐलान होगा.

election campaign stopped in the state, voting will be held on december 27
जानिए चुनाव से संबंधित अहम तारीखें

मेयर और काउंसिल के लिए होगा डायरेक्ट चुनाव

मेयर, काउंसिल और कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट होगा. EVM से मतदान होगा और दो तरह की EVM लगाई जाएंगी. कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.

election campaign stopped in the state, voting will be held on december 27
पढ़िए क्या हैं चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां

ये भी पढ़िए: अंबाला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

एक बूथ पर 1000 वोटर करेंगे मतदान

बता दें कि कोरोना से पहले एक बूथ पर 1500 वोटर मतदान करने आते थे, लेकिन अब इस संख्या को घटाकर 1000 कर दिया गया है. वोटिंग के दिन सभी पोलिंग स्टेशन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. मतदान से पहले हाथ भी सैनिटाइज कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.