चंडीगढ़: हरियाणा भर में जहां 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है. वहीं चंडीगढ़ में भी कर्फ्यू जारी है. लॉकडाउन और कोरोना की वजह से हरियाणा सचिवालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
सचिवालय की चौथी मंजिल पर सीएमओ कार्यालय में भी बेहद कम अधिकारी नजर आ रहे हैं. हरियाणा सचिवालय में पुलिस, स्वास्थ्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जैसे अहम महकमों के ही अधिकारी पहुंच रहे हैं . वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से भी अहम बैठकर अपने आवास पर लगातार ली जा रही हैं, जिनमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया जा रहा है. हरियाणा सचिवालय में कभी भी इस तरह का सन्नाटा नजर नही आता.
हरियाणा के सचिवालय में जहां पर सभी मंत्रियों के कार्यालय हैं. विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्टरी कार्यालय हैं. वहां पर भी कोरोना के चलते सन्नाटा नजर आ रहा है . सीएमओ कार्यालय में अधिकारी हैं, लेकिन पूरे फ्लोर में अमूमन रहने वाली भीड़ अब कुछ प्रतिशत नजर आ रही है.
सचिवालय के चौथी मंजिल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा की मुख्य सचिव, हरियाणा के प्रधान सचिव समेत सीएमओ के कई अधिकारियों के कार्यालय हैं. हालांकि पीएमओ के अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास पर भी बुलाया जा रहा है. जहां मुख्यमंत्री की तरफ से समय-समय पर प्रदेश के हालातों को लेकर मंत्रणा की जा रही है.
वहीं कई आला अधिकारियों के जिलो में भी हालातों पर नजर बनाए रखने को लेकर भेजा गया है. सचिवालय के अधिकतर मंजिलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, इससे पहले सरकार की तरफ से भी कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: कुमारी सैलजा ने कोरोना-लॉकडाउन को लेकर सीएम खट्टर को लिखा पत्र
गौरतलब है कि हरियाणा सचिवालय में कभी भी इस तरह का सन्नाटा नजर नहीं आया है. अक्सर चुनाव आचार संहिता लगने के दौरान सचिवालय में कामकाज कम होता है, लेकिन उस दौरान भी अधिकारियों और कर्मचारी मौजूदगी देखी जा सकती है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अधिकतर विभागों के कर्मचारियों को घरों में ही रहने को कहा गया है.