ETV Bharat / state

रोहतक के लाल अक्षय जम्मू-कश्मीर में शहीद, डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि - रोहतक अक्षय कादयान शहीद

शहीद अक्षय कादियान को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

dushyant chautala tweet on paying to martyr akshay kadyan
रोहतक का लाल अक्षय जम्मू-कश्मीर में शहीद
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:07 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गोली लगने से शहीद हुए रोहतक के लाल अक्षय कादियान को पूरा प्रदेश श्रद्धांजलि दे रहा है. जबसे उनकी शहादत की खबर मिली हैं उनके गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं गर्व भी है कि उनके लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

शहीद अक्षय कादियान को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया कि गुलगर्म में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए दूबलधन निवासी 22 वर्षीय वीर सपूत अक्षय कादियान की शहादत को नमन. हरियाणा की माटी के लाल शहीद अक्षय कादियान की शहादत पर पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है.

  • गुलगर्म में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए दूबलधन निवासी 22 वर्षीय वीर सपूत अक्षय कादयान की शहादत को नमन।

    हरियाणा की माटी के लाल शहीद अक्षय कादयान की शहादत पर पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है।#अमर_रहे pic.twitter.com/8v6mk6xEDh

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट कर शहीद अक्षय कादियान को श्रद्धांजलि दी है.

  • बेरी हलके गांव दूबलधन निवासी अक्षय कादयान की जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद होने की खबर बेहद दु:खद है।
    दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ एकजुट है। pic.twitter.com/jswvoILOJF

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रोहतक के दूबलधन गांव निवासी अक्षय कादियान रविवार को गुलमर्ग में गोली लगने से शहीद हो गए हैं. गांव दूबलधन निवासी अक्षय कादियान का परिवार इन दिनों रोहतक में भिवानी चुंगी के पास रह रहा है. अक्षय का पूरा परिवार देश सेवा में लगा है. शहीद अक्षय के पिता आनंद सिंह भी सेना में रहे हैं. कारगिल की लड़ाई में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अक्षय के भाई उमेश कादयान सीआरपीएफ में तैनात हैं. दादा रिसलदार हरिराम राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड थे. दूसरे दादा कैप्टन कपूर सिंह देश के लिए तीन लड़ाई लड़ चुके हैं, जबकि चाचा-ताऊ सेना और पुलिस में सेवा दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सम्मान: अब फ्लाइट लेफ्टीनेंट शहीद आशीष तंवर के नाम से जाना जाएगा दीघौट स्कूल

अक्षय 10 मार्च को छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर गए थे, लेकिन एक अनहोनी घटना ने अक्षय को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया। अक्षय के शहीद होने की खबर देर रात टेलीफोन पर परिजनों को मिली. परिवार वालों के साथ ग्रामीण भी उनके पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं. सैन्य अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार अक्षय का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव दूबलधन पहुंचेगा.

चंडीगढ़: रविवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में गोली लगने से शहीद हुए रोहतक के लाल अक्षय कादियान को पूरा प्रदेश श्रद्धांजलि दे रहा है. जबसे उनकी शहादत की खबर मिली हैं उनके गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं गर्व भी है कि उनके लाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

शहीद अक्षय कादियान को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया कि गुलगर्म में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए दूबलधन निवासी 22 वर्षीय वीर सपूत अक्षय कादियान की शहादत को नमन. हरियाणा की माटी के लाल शहीद अक्षय कादियान की शहादत पर पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है.

  • गुलगर्म में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए दूबलधन निवासी 22 वर्षीय वीर सपूत अक्षय कादयान की शहादत को नमन।

    हरियाणा की माटी के लाल शहीद अक्षय कादयान की शहादत पर पूरा हिंदुस्तान गर्व करता है।#अमर_रहे pic.twitter.com/8v6mk6xEDh

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ट्वीट कर शहीद अक्षय कादियान को श्रद्धांजलि दी है.

  • बेरी हलके गांव दूबलधन निवासी अक्षय कादयान की जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद होने की खबर बेहद दु:खद है।
    दुःख की इस घड़ी में शहीद के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ एकजुट है। pic.twitter.com/jswvoILOJF

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रोहतक के दूबलधन गांव निवासी अक्षय कादियान रविवार को गुलमर्ग में गोली लगने से शहीद हो गए हैं. गांव दूबलधन निवासी अक्षय कादियान का परिवार इन दिनों रोहतक में भिवानी चुंगी के पास रह रहा है. अक्षय का पूरा परिवार देश सेवा में लगा है. शहीद अक्षय के पिता आनंद सिंह भी सेना में रहे हैं. कारगिल की लड़ाई में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अक्षय के भाई उमेश कादयान सीआरपीएफ में तैनात हैं. दादा रिसलदार हरिराम राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड थे. दूसरे दादा कैप्टन कपूर सिंह देश के लिए तीन लड़ाई लड़ चुके हैं, जबकि चाचा-ताऊ सेना और पुलिस में सेवा दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए: सम्मान: अब फ्लाइट लेफ्टीनेंट शहीद आशीष तंवर के नाम से जाना जाएगा दीघौट स्कूल

अक्षय 10 मार्च को छुट्टी बिताने के बाद ड्यूटी पर गए थे, लेकिन एक अनहोनी घटना ने अक्षय को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया। अक्षय के शहीद होने की खबर देर रात टेलीफोन पर परिजनों को मिली. परिवार वालों के साथ ग्रामीण भी उनके पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे हैं. सैन्य अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार अक्षय का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव दूबलधन पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.