GST काउंसिल की बैठक आज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला होंगे शामिल - 40वीं जीएसटी काउंसिल बैठक
जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा भवन पहुंचे हैं. दुष्यंत चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में शामिल होंगे.
दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य के वित्त मंत्रियों की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे.
जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा भवन पहुंचे हैं. दुष्यंत चौटाला भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल कर राजस्व पर कोविड19 की वजह से सुस्त कारोबारी माहौल के असर पर चर्चा करेगी.
इसके साथ ही मीटिंग में राज्यों को मुआवजे के भुगतान के लिए रूपरेखा तैयार करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इसके अलावा टैक्स विशेषज्ञों के माने तो फिलहाल सरकार के पास वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी दरों में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि इससे राजकोष पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़िए: क्या नूंह के गांवों से पलायन कर रहे हैं हिंदू? देखिए ईटीवी भारत की आंखे खोलने वाली पड़ताल
जीएसटी क्या है ?
जीएसटी की फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स है. जिसे हिंदी में वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है. इसके नाम से साफ होता है कि इस टैक्स को माल और सर्विस पर लगाया जाता है. ये देश भर में वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री पर लगने वाले जीएसटी की एक बड़ी खासियत ये है कि किसी भी एक समान पर इसका रेट पूरे देश में एक जैसा होता है. यानी देश के किसी भी कोने में मौजूद ग्राहक को उस वस्तु पर एक बराबर टैक्स चुकाना पड़ता है.