चंडीगढ़: सोनीपत सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हमला होला है. दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर रोहतक, सोनीपत और झज्जर को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा को कठघरे में खड़ा किया है. दुष्यंत चौटाला ने सवाल पूछा है कि क्या हुड्डा जी ने रोहतक सोनीपत और झज्जर के लोगों को रोजगार देने के लिए कोई कानून बनाया है? इतना ही नहीं दुष्यंत ने कहा कि क्या हुड्डा ने यहां के स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाया है? क्या यहां के युवा नेतृत्व को राजनीति में आगे बढ़ाया है?
-
श्री .@BhupinderSHooda, मेरा सवाल है
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रोहतक-सोनीपत-झज्जर के लोगों को रोजगार मिले कोई ऐसा कानून बनाया?
क्या यहाँ के स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाया?
क्या यहाँ के युवा नेतृत्व को राजनीति में आगे बढ़ाया?
सिर्फ लोगों का बहका कर अपना फायदा उठाया,
बिल्डरों को किसानों के सिर पर बैठाया pic.twitter.com/ZfnI4n6VkP
">श्री .@BhupinderSHooda, मेरा सवाल है
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 26, 2019
रोहतक-सोनीपत-झज्जर के लोगों को रोजगार मिले कोई ऐसा कानून बनाया?
क्या यहाँ के स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाया?
क्या यहाँ के युवा नेतृत्व को राजनीति में आगे बढ़ाया?
सिर्फ लोगों का बहका कर अपना फायदा उठाया,
बिल्डरों को किसानों के सिर पर बैठाया pic.twitter.com/ZfnI4n6VkPश्री .@BhupinderSHooda, मेरा सवाल है
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 26, 2019
रोहतक-सोनीपत-झज्जर के लोगों को रोजगार मिले कोई ऐसा कानून बनाया?
क्या यहाँ के स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाया?
क्या यहाँ के युवा नेतृत्व को राजनीति में आगे बढ़ाया?
सिर्फ लोगों का बहका कर अपना फायदा उठाया,
बिल्डरों को किसानों के सिर पर बैठाया pic.twitter.com/ZfnI4n6VkP
दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा पर वार करते हुए कहा है कि उन्होंने सिर्फ लोगों को बहका कर अपना फायदा उठाया है. दुष्यंत चौटला ने हुड्डा पर बिल्डरों को किसानों के सिर पर बैठाने का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं हुड्डा से मुकाबले के लिए जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा है.
दिग्विजय चौटाला के मैदान में उतरने के बाद से ही दुष्यंत और दिग्विजय हुड्डा पर लगातार हमला बोल रहे हैं.