चंडीगढ़: 5 मार्च से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में सरकार लव जिहाद को लेकर अहम कानून लाने पर विचार कर रही है. जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी बयान जारी कर चुके हैं, लेकिन इस बीच लव जिहाद के कानून पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बयान देकर अलग बहस शुरू कर दी है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अगर लव जिहाद का नाम लेकर कानून आता है तो इस पर हमारे विधायक विचार करेंगे, लेकिन जेजेपी धर्म जबरन धर्मांतरण पर कानून के साथ हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा अगर किसी जाति विशेष शब्द इसमें लिखा होगा तो इस पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि लव जिहाद कानून पर बीजेपी की गठबंधन सहयोगी जेजेपी के अलग सुर नजर आ रहे हैं. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया है कि लव जिहाद नाम से कोई कानून आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. अगर किसी भी धर्म विशेष को लेकर कोई कानून आएगा तो हम समर्थन नहीं करेंगे.
ये भी पढ़िए: आगामी बजट सत्र में लव जिहाद बिल को पास करवाने की कोशिश होगी: अनिल विज
गौरतलब है कि इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के अल्पसंख्य प्रकोष्ठ की बैठक ली थी, जिसमें कानून को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी थी और दुष्यंत चौटाला स्पष्ट कर चुके हैं कि लव जिहाद के नाम से अगर कानून आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.