चंडीगढ़: रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का विवादित बयान (Arvind Sharma controversial statement) तूल पकड़ चुका है. इस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala Deputy cm Haryana) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये बयान किस संदर्भ में दिया है, लेकिन शब्दावली सोच समझकर इस्तेमाल करनी चाहिए.
पहले भी प्रदेश में ऐसे नेता आए हैं जो ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करते थे. जिससे उनका वजूद मिट गया है. इसलिए सार्वजनिक जीवन में या निजी जीवन में शब्दावली का ठीक से चयन करना चाहिए. दरअसल 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम पर था. इस दौरान पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. इस लाइव का प्रसारण रोहतक के किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भी हो रहा था.
इसी लाइव प्रसारण को देखने के लिए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर शिव मंदिर पहुंचे. जैसे किसानों को इस बात की सूचना मिली तो वो मनीष ग्रोवर का विरोध करने के लिए शिव मंदिर पहुंच गए. विरोध कर रहे लोगों ने जम कर उपद्रव किया. मंदिर प्रांगण में लगी टीवी स्क्रीन के तार भी तोड़ दिए. किसानों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत कई बीजेपी नेताओं को मंदिर के अंदर की बंधक बना दिया.
ये पढे़ें- हरियाणा: किसानों ने किया बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई हिरासत में
इसके अलावा लोगों ने मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पत्थर और झाड़ियों को उखाड़ दिया. बीजेपी नेताओं की गाड़ियों की हवा निकाल दी. कई घंटों तक सभी बीजेपी नेता अंदर फंसे (Manish Grover was taken hostage) रहे. जब मनीष ग्रोवर के हाथ जोड़ने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनको जाने दिया. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak Mp Arvind Sharma) ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताया. अरविंद शर्मा के मुताबिक मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर पहुंचे थे. इस पूरे प्रकरण के विरोध में अरविंद शर्मा, मनीष ग्रोवर और रोहतक के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सर छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया.
ये पढ़ें- पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई
कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला भी जलाया. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में भाई चारा खत्म करना चाहती है. इसलिए ऐसे षड़यंत्र रचना चाहती है. अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ऐसी घटिया मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद शर्मा ने कहा कि, 'अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएग तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं.' इसी बयान को लेकर अब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App