चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. वहीं रुझानों को देखें तो फिलहाल हरियाणा में पूर्ण बहुमत में किसी की सरकार बनते नहीं दिख रही. रुझानों में बीजेपी 36-40 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है. कांग्रेस 30-32 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है, तो वहीं बात करें दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की तो जेजेपी इस वक्त हरियाणा में किंग मेकर की भूमिका में है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि हरियाणा में सरकार वो बनाएंंगे.
जेजेपी 10-12 सीटों पर बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि दुष्यंत चौटाला बीजेपी या कांग्रेस किस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की मांग की है. दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को ये बात कही है कि वो सीएम पद चाहते हैं और इसी शर्त पर समर्थन दिया जाएगा.
वहीं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड देने की बात कही है. साथ ही ये भी खबर है कि सोनिया गांधी ने दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने का फैसला भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर छोड़ा है.
दिल्ली बुलाए गए हरियाणा के सीएम खट्टर
हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके बाद सरकार बनाने की कवायद भी तेज होने लगी है. जेजेपी ने जहां सीएम पद की शर्त के साथ कांग्रेस को समर्थन का ऑफर दे दिया है. वहीं, बीजेपी भी जेजेपी से संपर्क साध रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. खट्टर आज दोपहर ही दिल्ली पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी