ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 95 प्रतिशत फसल खरीद का किया भुगतान- दुष्यंत चौटाला - Dushyant Chautala Crop Purchase

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने फसल खरीद को लेकर कई बातें रखी. साथ ही 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना को लेकर भी स्थिति काफी स्पष्ट की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

dushyant chautala on farmers crops procurement
dushyant chautala on farmers crops procurement
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:14 AM IST

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस बार सरकार ने कोरोना से किसानों का बचाव करते हुए फसल खरीद की नई व्यवस्था स्थापित की और जो कि ऐतिहासिक रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1800 से ज्यादा खरीद केंद्र बनाएं गए जहां किसानों को फसल बेचने के लिए रातभर इंतजार नहीं करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि संदेश (एसएमएस) के माध्यम से एक-एक किसान को मंडी में बुलाया गया और बेहतर से पहले उनकी फसल की खरीद की गई और उसके बाद भुगतान किया गया.

'सरकार ने 95 प्रतिशत फसल खरीद का किया भुगतान'

साथ ही उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को स्थापित करने में जरूर कई कमियां सामने आती हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने निरंतर मॉनिटर करते हुए उन्हें दुरुस्त किया. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 95 प्रतिशत फसल खरीद का भुगतान हो चुका है और बाकी बचे 5 प्रतिशत किसानों की भी अदायगी जल्द कर दी जाएगी.

मेरा पानी-मेरी विरासत पर ये बोले डिप्टी सीएम

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने धान की पाबंदी पर कहा कि सरकार ने गिरते भू-जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की शुरूआत की थी नाकि धान पर पाबंदी लगाई. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी भी किसान को धान की खेती करने से नहीं रोका है.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केवल पंचायती जमीनों पर 35 मीटर से ज्यादा गहरे भू-जल स्तर पर धान की खेती करने से मना किया गया है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि सरकार ने मात्र किसानों से धान की खेती की जगह वैकल्पिक खेती करने का अनुरोध किया है और वैकल्पिक खेती करने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस बार सरकार ने कोरोना से किसानों का बचाव करते हुए फसल खरीद की नई व्यवस्था स्थापित की और जो कि ऐतिहासिक रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1800 से ज्यादा खरीद केंद्र बनाएं गए जहां किसानों को फसल बेचने के लिए रातभर इंतजार नहीं करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि संदेश (एसएमएस) के माध्यम से एक-एक किसान को मंडी में बुलाया गया और बेहतर से पहले उनकी फसल की खरीद की गई और उसके बाद भुगतान किया गया.

'सरकार ने 95 प्रतिशत फसल खरीद का किया भुगतान'

साथ ही उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को स्थापित करने में जरूर कई कमियां सामने आती हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने निरंतर मॉनिटर करते हुए उन्हें दुरुस्त किया. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 95 प्रतिशत फसल खरीद का भुगतान हो चुका है और बाकी बचे 5 प्रतिशत किसानों की भी अदायगी जल्द कर दी जाएगी.

मेरा पानी-मेरी विरासत पर ये बोले डिप्टी सीएम

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने धान की पाबंदी पर कहा कि सरकार ने गिरते भू-जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की शुरूआत की थी नाकि धान पर पाबंदी लगाई. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने किसी भी किसान को धान की खेती करने से नहीं रोका है.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केवल पंचायती जमीनों पर 35 मीटर से ज्यादा गहरे भू-जल स्तर पर धान की खेती करने से मना किया गया है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि सरकार ने मात्र किसानों से धान की खेती की जगह वैकल्पिक खेती करने का अनुरोध किया है और वैकल्पिक खेती करने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.