चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते चंडीगढ़ में दशहरे के मौके पर रावण दहन की अनुमति नहीं दी गई. जिसके चलते कहीं पर भी प्रशासन की ओर से रावण का पुतला दहन नहीं किया गया, लेकिन कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों ने खुद बनाकर रावण दहन किया.
चंडीगढ़ में हर साल रामलीला कमेटियों की तरफ से कई जगह रावण दहन के कार्यक्रम किए जाते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से रामलीला कमेटी को अनुमति ना मिलने के चलते कहीं पर भी रावण दहन नहीं किया.
हालांकि चंडीगढ़ में एक दो जगह स्थानीय लोगों की ओर से रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए गए और उनका दहन किया गया. लोगों का कहना है कि इस साल चंडीगढ़ में रावण दहन के इतने बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए. जितने हर साल किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-भिवानी: कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों का कह ना है कि दशहरे का त्योहार हमारी संस्कृति का हिस्सा है और ऐसे हर हाल में हमें त्योहार मनाना चाहिए. चाहे छोटे स्तर पर ही सही, लेकिन जो संस्कृति चली आ रही है. उसका पालन करना जरूरी है. इसलिए हमने छोटे स्तर पर रावण दहन का कार्यक्रम किया है. ताकि हजारों सालों से चली आ रही रीति को बरकरार रखा जा सके.