दिल्ली: देश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को लेकर आज एक अहम बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे. बैठक के बाद कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल भूजल योजना, नल से जल योजना, कैच दा रेन योजना पर हरियाणा में अच्छा काम किया जा रहा है.
एसवाईएल के मसले पर बोलेत हुए केंद्रीय राज्य मंत्री(Union Minister of State) ने कहा कि इस मामले पर पिछली बैठक काफी सकारात्मक हुई थी. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि अगली बैठक चंडीगढ़ में होगी.
ये भी पढ़ें: आंदोलनकारी किसानों को केंद्रीय मंत्री ने बताया बहरूपिए, कहा- इन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर कटारिया ने कहा कि हथिनी कुंड बैराज से पांच राज्यों को पानी दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि रेणुका बांध, किसाऊ बांध, लखवार बांध को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया. जब तब इन बांधों से पानी की सप्लाई नहीं होती है तब तक मामला थोड़ा पेचीदा है.
ये भी पढ़ें: कानून खत्म करने की जिद नहीं, बातचीत से निकलेगा हल- कटारिया