चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासिचव दिग्विजय चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लॉकडाउन में फंसे और कोरोना पीड़ित लोगों की मदद करेंगे. उन्होंने हाल ही में पार्टी संगठन में प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी मिली है और छात्र संगठन की जिम्मेदारी उन्होंने छोड़ दी है.
दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में सैकड़ों युवा सभी जिलों में जेजेपी द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों की सहायता करेंगे. जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के जरिये जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन, बेड, प्लाज्मा, मास्क, सेनेटाइजर, राशन तथा आवश्यक वस्तुओं संबंधित मदद पहुंचाई जाएगी.
दिग्विजय चौटाला जननायक जनता पार्टी और इनसो के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जुटेंगे. जल्द ही जननायक जनता पार्टी की तरफ से जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे. जिसके माध्यम से मदद की गुहार लगाने वाले आम लोगों की मदद की जाएगी. गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही जेजेपी में प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
इससे पहले दिग्विजय चौटाला 8 वर्षों तक छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले गत वर्ष हुए लॉकडाउन में जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में प्रदेशभर में हेल्पलाइन शुरू की थी, जिसे दिग्विजय ने निरंतर मॉनिटर करते हुए लॉकडाउन में फंसे लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई. संकट के समय में इनसो से जुड़े युवाओं ने प्रदेशभर में अपनी हेल्पलाइन के जरिये राहत पहुंचाने का कार्य किया था.