ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी पर दिग्विजय का तंज, बोले- कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार, कैसे मिलेगा इनको सम्मान - दिग्विजय चौटाला खबर

प्रदेश सरकार के 600 दिन पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा किए गए कटाक्ष का दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आपस में जूतमपैजार है और दूसरों में कमी निकालते घूम रहे हैं.

Digvijay Chautala Congress factionalism
सभी जगह कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार है: दिग्विजय
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:00 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा की गठबंधन सरकार के 600 दिनों के कामकाज पर कटाक्ष किया तो दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया. दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग धड़े होने के चलते ही हरियाणा में पिछले कई वर्षों से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान पाने को तरस रहे हैं.

दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी ने ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है, जबकि हरियाणा कांग्रेस का पिछले सात वर्षों से संगठन ध्वस्त पड़ा है, वहीं कई महीनों से जिलाध्यक्षों के पैनल पर कांग्रेस सहमति नहीं बना पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का जम्मू में जी-23 सम्मेलन हो या पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही रार हो, किसी से छिपी नहीं है. सभी जगह कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार है(हर बात पर एक दूसरे को जूते मारना या एक दूसरे से लड़ना).

ये भी पढ़ें: सीएम ने गिनवाई 600 दिन की उपलब्धियां तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- ये है विज्ञापनजीवी सरकार

दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी के चलते मध्यप्रदेश में अपनी सरकार तक नहीं संभाल पाई और अब राजस्थान में भी कांग्रेस का यही हाल है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले दिन से हरियाणा में कांग्रेसियों का आपस में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देशभर में कांग्रेस नेताओं में आपसी कलह विकराल स्थिति में है और जिसका खामियाजा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ व्यभिचार का अड्डा बन गया है किसान आंदोलन: सीएम मनोहर लाल

जेजेपी प्रधान महासचिव ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेसी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार और प्रदेशवासियों की चिंता छोड़कर पहले अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान दें क्योंकि जो अपने कार्यकर्ता का ही नहीं हो सकता तो वो कैसे प्रदेश हित के बारे में सोच सकता है. गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सरकार के 600 दिनों की उपलब्धियों को रखा था जिसपर लगातार कांग्रेस के नेता बयान जारी कर सरकार को घेर रहें हैं.

चंडीगढ़: कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा की गठबंधन सरकार के 600 दिनों के कामकाज पर कटाक्ष किया तो दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया. दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग धड़े होने के चलते ही हरियाणा में पिछले कई वर्षों से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान पाने को तरस रहे हैं.

दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी ने ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है, जबकि हरियाणा कांग्रेस का पिछले सात वर्षों से संगठन ध्वस्त पड़ा है, वहीं कई महीनों से जिलाध्यक्षों के पैनल पर कांग्रेस सहमति नहीं बना पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का जम्मू में जी-23 सम्मेलन हो या पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही रार हो, किसी से छिपी नहीं है. सभी जगह कांग्रेसी आपस में जूतमपैजार है(हर बात पर एक दूसरे को जूते मारना या एक दूसरे से लड़ना).

ये भी पढ़ें: सीएम ने गिनवाई 600 दिन की उपलब्धियां तो विपक्ष ने कसा तंज, कहा- ये है विज्ञापनजीवी सरकार

दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी के चलते मध्यप्रदेश में अपनी सरकार तक नहीं संभाल पाई और अब राजस्थान में भी कांग्रेस का यही हाल है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले दिन से हरियाणा में कांग्रेसियों का आपस में छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देशभर में कांग्रेस नेताओं में आपसी कलह विकराल स्थिति में है और जिसका खामियाजा कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ व्यभिचार का अड्डा बन गया है किसान आंदोलन: सीएम मनोहर लाल

जेजेपी प्रधान महासचिव ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेसी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार और प्रदेशवासियों की चिंता छोड़कर पहले अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान दें क्योंकि जो अपने कार्यकर्ता का ही नहीं हो सकता तो वो कैसे प्रदेश हित के बारे में सोच सकता है. गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सरकार के 600 दिनों की उपलब्धियों को रखा था जिसपर लगातार कांग्रेस के नेता बयान जारी कर सरकार को घेर रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.