चंडीगढ़: हरियाणा में जेल के नाम पर चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए हैं. चाचा भतीजे को जेल भेजना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ भतीजा, चाचा को इस मामले में नसीहत दे रहा है. जेल भेजने की सियासत हरियाणा की राजनीति में क्या रंग लाएगी, वह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा. लेकिन, मौजूदा दौर में यह एक सियासी मुद्दा तो बन ही गया है.
दरअसल, जेल का सियासी खेल तब शुरू हुआ, जब इंडियन नेशनल लोकदल के एकमात्र विधायक अभय चौटाला गोहाना पहुंचे हुए थे. अभय सिंह चौटाला ने परिवर्तन यात्रा के तहत गोहाना पहुंचने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लपेटे में ले लिया. उन्होंने कहा कि आपने देखा नहीं विधानसभा में कैसे मुख्यमंत्री शराब माफिया को लेकर खुद को क्लीन चिट दे रहे थे. बजाय इसकी रिपोर्ट को पेश करेंने के. उन्होंने कहा कि जैसे आज मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने शराब नीति को लेकर जेल में डाला है. वैसे ही दुष्यंत चौटाला भी हरियाणा जेल में जाएंगे. इन्हीं घोटालों में जेल जाएंगे और बीजेपी खुद उसे जेल में डालेगी.
-
पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब अभय चौटाला भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। लेकिन हमारी सोच अलग है, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि चाचा अभय सिंह को उनके खिलाफ लंबित मामलों में कभी जेल न जाना पड़े और भगवान उनको सद्बुद्धि दे..
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/3
">पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब अभय चौटाला भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। लेकिन हमारी सोच अलग है, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि चाचा अभय सिंह को उनके खिलाफ लंबित मामलों में कभी जेल न जाना पड़े और भगवान उनको सद्बुद्धि दे..
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023
1/3पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा तो अब अभय चौटाला भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते हैं। लेकिन हमारी सोच अलग है, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि चाचा अभय सिंह को उनके खिलाफ लंबित मामलों में कभी जेल न जाना पड़े और भगवान उनको सद्बुद्धि दे..
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023
1/3
इधर इस मामले में अभय चौटाला के भतीजे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने उनके बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह का पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा. अभय सिंह भतीजे को जेल में डलवाने की सोच रखते हैं. अभय सिंह ख्याली पुलाव पकाने बंद करें. अभय सिंह नकारात्मक सोच की वजह राजनीति में हाशिये पर हैं. हमारी यही दुआ है कि अभय सिंह को कभी जेल न हो. डिप्टी सीएम के नेतृत्व में आज आबकारी, जीएसटी और राजस्व विभाग के टैक्स कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है.
-
मुझे लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/3
">मुझे लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023
2/3मुझे लगता है कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, वह इसी सोच का परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। अभय चौटाला ने पिता और भाई के जेल जाने को एक राजनीतिक मौके के रूप में लिया और अब भतीजे को जेल भेजकर एक और राजनीतिक मौका ढूंढ रहे हैं
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) May 2, 2023
2/3
ये भी पढ़ें: Modi Surname मानहानि केस में राहुल की याचिका पर गुजरात HC ने फैसला सुरक्षित रखा
इधर इसी जेजेपी और इनेलो के बीच जुबानी जंग पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि यह राजनीतिक की बजाय पारिवारिक बयानबाजी ज्यादा है. जिस मुद्दे का जिक्र अभय चौटाला कर रहे हैं, उसे वह 3 बार विधानसभा में उठा चुके हैं. लेकिन, अपनी बात साबित करने के लिए उनके पास तथ्य नहीं थे. इसकी निष्पक्ष जांच हुई और उसमे कुछ भी पाया नहीं गया. ऐसा लग रहा है जैसे कोई घर का विवाद चल रहा हो.