चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ थी, हमेशा साथ रहेगी और हमारे लिए किसानों के हित हमेशा सर्वोपरि हैं. किसानों पर कोई लाठी चली है तो वो उन किसानों पर नहीं बल्कि जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जी के परिवार पर चली हैं. ये बात इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लाठी लगने वाले किसानों से जेजेपी माफी मांगती हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा जन्म भी किसान परिवार में हुआ और उनकी पीड़ा व समस्याओं को भली-भांति समझते हैं. वहीं दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हुड्डा एंड कंपनी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बदनाम करने की साजिशें कर रही हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि लाठीचार्ज में अगर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कोई रोल है तो वो साबित करके दिखाएं.
दिग्विजय चौटाला ने किसानों के मुद्दे को लेकर स्पष्ट किया कि जेजेपी पूरी तरह किसानों के साथ है और किसान की फसल का एमएसपी बरकरार रहेगा. इसको लेकर किसानों को गुमराह और परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
दिग्विजय ने कहा कि हमने सबसे पहले किसानों पर लाठीचार्ज की वीडियो देखने के बाद घटना को गलत बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने ये भी स्पष्ट किया था कि जिसने भी किसानों पर लाठीचार्ज के आदेश दिए उसकी जांच होनी चाहिए.
'बहकावे में ना आएं किसान, फसल पर MSP रहेगा बरकरार'
दिग्विजय ने कहा कि विपक्ष द्वारा किसानों को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है. जबकि केंद्र और राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि किसानों की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य अनुसार खरीदने की नीति बरकरार रखेगी.
उन्होंने ये भी कहा कि 25 सितंबर को जब धान की फसल की खरीद होगी तब ये स्पष्ट हो जाएगा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और प्रदेश सरकार की किसानों को लेकर क्या नीयत है. दिग्विजय ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ की खातिर भोले-भाले किसानों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि के बहकावे में ना आएं, सरकार किसानों के हित में है.
ये भी पढे़ं- MSP पर ही खरीदेंगे एक-एक दाना, बनाई जाएंगी कृषि अदालतें- सीएम