चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देने पर विचार-विमर्श कर लिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पंचायत चुनाव से पहले ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को लागू किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस बिल को आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंचायत चुनाव में पहले ही महिलाओं को 50% आरक्षण दे चुके हैं. अब हरियाणा प्रदेश में भी महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे हम महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने का काम करेंगे.
प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को आरक्षण
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण का बिल राज्यपाल के पास भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस बिल को राष्ट्रपति की मुहर लगने के लिए भेजा जाएगा. जिसके बाद इस बिल को लागू कर दिया जाएगा.
22 जुलाई से 15 अगस्त तक रजिस्ट्री पर रोक
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की सभी तहसीलों का सरलीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से डिजिटाइजेशन होने के बाद पासपोर्ट की तर्ज पर रजिस्ट्री डाक के माध्यम से घर तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि 21 दिन के अंदर सारी प्रक्रिया के पूरे होने की संभावना है. उन्होंने ये भी बताया कि जब कोई व्यक्ति रजिस्ट्री करवाएगा, तो सबसे पहले उसको रजिस्ट्री ई-मेल पर पहुंचाई जाएगी.
मारुति कंपनी का होगा एक्सपेंशन!
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में मारुति कंपनी एनसीआर क्षेत्र में और विस्तार कर सकती है. उन्होंने कहा कि मारुति कंपनी की प्राथमिकता है कि एयरपोर्ट से 50 किलोमीटर की दूरी पर ही जमीन लेकर एक्सपेंशन किया जाए.
एप्पल पर हरियाणा की निगाहें
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर अमेरिकन मोबाइल कंपनी एप्पल को हरियाणा में लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि है कि एप्पल कंपनी जल्द ही चीन से अपना कारोबार समेट पर भारत की ओर इन्वेस्टमेंट के लिए देख रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की दो बार एप्पल कंपनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क हो चुका है. उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी 60 से 70 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का सोच रही है.
ये भी पढ़ें- 'रोहतक PGI में कोरोना वैक्सीन का 16 लोगों पर ट्रायल, नहीं दिखे दुष्प्रभाव'